पहलगाम में आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार एक्शन मोड में आ गई है. भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागिरकों का वीजा कैंसिल कर दिया है. भारत सरकार के फैसले के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्री को निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि वे सुनिश्चित करें कि देश छोड़ने की टाइमलाइन खत्म होने के बाद देश में कोई भी पाकिस्तानी न रहे. शाह ने आज भी कहा कि वे अपने-अपने राज्यों में खोज-खोजकर सभी पाकिस्तानियों को भारत से वापस पाकिस्तान भेजें. गृहमंत्री ने अधिकारियों के साथ हुई लंबी बैठक के बाद ये दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
भारत ने रद्द किया सिंधु जल समझौता
बता दें, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र की मोदी सरकार एक्टिव मोड में है. हमले के बाद भारत ने कड़े कदम उठाएं हैं. उन्होंने सिंधु जल समझौते को स्थगित कर दिया है. भारत सरकार ने तो पाकिस्तान को औपचारिक रूप से पत्र भी लिख दिया है और जल समझौता रद्द करने की जानकारी दे दी है.
सिंधु समझौता रद्द करना भारत सरकार का एक बड़ा फैसला है. पाकिस्तान के 21 करोड़ लोग इसी पानी पर निर्भर हैं. इसी हर व्यक्ति की लाइफलाइन कहा जाता है.