विराट कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ धमाकेदार पारी खेलते हुए टी20 क्रिकेट में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला. अब वह एक मैदान पर सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दमदार अर्धशतक लगाकर एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोहली ने 42 गेंदों में 70 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे. इस अर्धशतक के साथ ही कोहली टी20 क्रिकेट में एक ही मैदान पर सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स को पीछे छोड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की है. कोहली ने बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर टी20 में कुल 26 अर्धशतक लगाए हैं, जबकि हेल्स ने नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर 25 अर्धशतक लगाए थे.
एक मैदान पर सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज
- विराट कोहली – चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु – 26 अर्धशतक
- एलेक्स हेल्स – ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम – 25
- जेम्स विंस – रोज बाउल, साउथेम्प्टन – 24
- तमीम इकबाल – शेर-ए-बांग्ला, ढाका – 23
- जेसन रॉय – द ओवल, लंदन – 21
IPL में बनाए हैं 8 हजार से ज्यादा रन
कोहली का आईपीएल करियर भी बेहद शानदार रहा है. वह 2008 से लगातार RCB की तरफ से खेल रहे हैं और अब तक 261 मैचों में 8296 रन बना चुके हैं. उनके नाम 8 शतक और 60 अर्धशतक दर्ज हैं. खास बात यह है कि वह आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं.
कोहली की पारी से मजबूत हुई RCB
राजस्थान के खिलाफ विराट कोहली की 70 रन की पारी ने RCB को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. उनकी बल्लेबाजी देख कर एक बार फिर टीम को प्लेऑफ की उम्मीदें जगी हैं. अगर कोहली ऐसे ही खेलते रहे, तो इस बार RCB खिताब जीतने की प्रबल दावेदार बन सकती है.