पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गुस्से की आग धधक रही है. वहीं कुछ लोग इस हमले पर सरकार को निशाना बनाते नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी कुछ ऐसा ही किया है, जिसके बाद बीजेपी के दिग्गज सांसद ने उनके मजे ले लिए हैं.
दरअसल, स्वरा भास्कर ने बीजेपी के दिग्गज सांसद निशिकांत दुबे के उस ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए बीजेपी के मजे लिए है, जिसमें उन्होंने लिखा था कि, ‘अशहदु अल्लाह इल्लाह इल्लल्लाहु वह दहु ला शरी-क लहू व अशदुहु अन्न मुहम्मदन अब्दुहु व रसूलुहु… आजकल कलमा सीख रहा हूं, पता नहीं कब जरुरत पड़े.’ इस पर स्वरा भास्कर ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘बताओ, 67 साल की ज्यादातर कांग्रेस सरकार में ये ना करना पड़ा…2014 की ‘असली आजादी’ के बाद क्या हाल हो गया.’
निशिकांत दुबे ने लिए एक्ट्रेस के मजे
बता दें कि, नरेन्द्र मोदी साल 2014 में पहली बार देश के प्रधानमंत्री बने थे. ऐसे में कंगना ने अपने एक बायन में कहा था कि उसी साल देश को असली आजादी मिली. कंगना के इस बयान पर स्वरा ने उनकी खिंचाई भी की थी. और अब उन्होंने इसको लेकर एक बार फिर बीजेपी पर तंज कसा है. स्वरा के इस पोस्ट की अब हर तरफ चर्चा होने लगी है. वहीं जब स्वरा ने निशिकांत दुबे के पोस्ट पर तंज कसा तो वो भी एक्ट्रेस के रिएक्शन पर पलटवार करने से बाज नहीं आए. उन्होंने लिखा, ‘धर्म परिवर्तन करने वाले मुल्ले भी ज्ञान बांट रहे हैं?’