पिकनिक पर जा रही हैं? ये Best Picnic Outfit Ideas आपको देंगे इंस्टा रेडी लुक, ट्राय करें बजट ऑप्शन

 पिकनिक का मतलब केवल झूला झूलना, सैंडविच खाना और बैठे रहना नहीं होता. ये एक फैशन मोमेंट भी है. हल्का ठंडा मौसम हो, हल्की धूप हो और आप एक स्टाइलिश टोट बैग लिए पार्क में बैठी हों. क्या आपको भी पिकनिक लुक के लिए ऐसा ही लुक चाहिए?

दोस्तों के साथ पिकनिक पर जा रही हैं और वॉर्डरोब खोलने के बाद भी कंफ्यूज हैं कि आखिर क्या पहनकर जाऊं? चिंता मत करिए! आपके स्टाइलिश लुक को देखने के बाद कोई भी ये नहीं बोलने वाला कि सीधा पार्टी से यही आ गई है क्या? जी हां, हम आपको कुछ ऐसे ईजी-ब्रिजी आउटफिट आइडियाज के बारे में बता रहे हैं, जो आपको पिकनिक पर एक इंस्टा रेडी लुक देंगे. इन आउटफिट्स में आप दोस्तों के साथ अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कर सकती हैं. तो आइए इस Fashion गाइड में उन आउटफिट्स के बारे में जानते हैं.

 कंफर्ट के साथ पाएं सुपर फैशनेबेल लुक

लिस्ट में हमने सुपर ट्रेंडी फ्लोरल आउटफिट्स से लेकर वाइड लेग पैंट्स और शर्ट ड्रेस को शामिल किया है. पिकनिक ऑकेजन के लिए ये आउटफिट्स अल्ट्रा कंफर्टेबल और फैशनेबल हैं. इन आउटफिट्स में आपको कंफर्ट के साथ स्टाइलिश लुक मिलेगा. आप इन्हें कई तरीके से स्टाइल कर सकती हैं. अन्य मौकों पर भी इन ड्रेसेस को पहना जा सकता है. ये सभी Picnic Clothing Ideas बजट फ्रेंडली हैं, जिससे इन्हें कोई भी अफॉर्ड कर सकता है. इनमें आपको अलग-अलग कलर और साइज ऑप्शन मिल जाएंगे.

1. फ्लोरल ड्रेस

हर पिकनिक लुक की जान होती है एक फ्लोई फ्लोरल ड्रेस. चाहे वो पेस्टल ब्लू कलर हो, मिंट ग्रीन कलर हो या फिर लाइट यलो कलर. फ्लोरल प्रिंट वाली ये ड्रेसेज मूड को हल्का रखती हैं और फोटो में भी बहुत सुंदर दिखती हैं. इन्हें आप बेल्ट के साथ थोड़ा शेप ऐड करके पहन सकती हैं और फुटवियर में स्नीकर्स या स्लाइडर्स पहनें.

2. क्रॉप टॉप्स और वाइड लेग पैंट्स

आप ड्रेस पहनने के मूड में नहीं हैं और आपको नॉर्मल में कुछ स्टाइलिश पहनना है, तो एक नॉटेड क्रॉप टॉप के साथ वाइड लेग पैंट्स ट्राई करें. खासकर कॉटन या लिनन फैब्रिक वाली पैंट्स जो गर्मी में भी ठंडी ठंडी फील देती हैं. टॉप को हल्के पिंक या लैवेंडर शेड में रखें और लुक को एक बकेट हैट के साथ कंप्लीट करें. यह एक परफेक्ट कंफर्टेबल Picnic Dress Ideas है. इसे कोई भी आसानी से कैरी कर सकता है.

3. शर्ट ड्रेस या कुर्ता स्टाइल

अगर आपका स्टाइल थोड़ा देसी-फ्यूजन वाला है, तो शर्ट ड्रेस या कुर्ता स्टाइल को भी ‘चिक’ बनाया जा सकता है. बेल्ट ऐड करें, नीचे पहने पर्पल या यलो कोल्हापुरी चप्पलें और एक हैंडक्राफ्टेड झोला. लुक सादगी भरा होगा लेकिन असरदार.

4. पिकनिक ब्यूटी गेम

मेकअप की बात करें तो सनस्क्रीन तो अनिवार्य है. साथ में एक ग्लोई BB क्रीम, मस्कारा, न्यूड पिंक लिपस्टिक और बालों में दुपट्टा स्टाइल रबर रखें.

5. एक्सेसरीज

पिकनिक पर बहुत ज्यादा हैवी ज्वेलरी की जरूरत नहीं होती. एक पर्ल नेकलेस, स्ट्रॉ हैट, और रेट्रो सनग्लासेस कैरी करें. ये फैशन एक्सेसरीज आपके Best Picnic Outfit Ideas में चार चांद लगा देंगे. और हां, एक कैनवास या स्ट्रॉ बैग साथ में जरूर कैरी करें. ये प्रैक्टिकली आपके काम भी आएगा और आपको स्टाइलिश लुक भी देगा.

 

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com