‘पाकिस्तान से सीधा युद्ध होना चाहिए’, इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की बहन ने पहलगाम हमले पर कही ये बात

 एक्स आर्मी ऑफिसर और इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की बहन ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध की मांग की है.

 हाल ही जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरा देश गुस्से में है. इस जघन्य घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. वहीं इस घटना के बाद से ही देश के हर नागरिक की एक ही इच्छा है कि जल्द से जल्द इसका बदला लिया जाए. वहीं बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की है. इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन और एक्स आर्मी ऑफिसर खुशबू पाटनी ने भी अपने आक्रोश को जाहिर किया है. जी हां, उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध छेड़ने की मांग की है. आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा?

पाकिस्तान और उसकी सेना पर साधा निशाना

हाल ही में उत्तर प्रदेश के बरेली में एक नौ महीने की बच्ची को बचाकर सुर्खियों बटोरने वाली खुशबू पाटनी ने पहलगाम हमले पर अपनी प्रतिक्रिया से एक बार फिर सबका ध्यान खींचा है. बता दें, अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर लगातार स्टोरीज के जरिए उन्होंने पाकिस्तान और उसकी सेना पर जमकर निशाना साधा.

‘पाकिस्तानी सेना की साजिश है’

अपने वीडियो में खुशबू ने भावुक और गुस्से में कहा, ‘अब और बर्दाश्त नहीं. हम सालों से शांति की बात करते आए हैं, लेकिन आतंकवादियों ने हमारी इस कमजोरी का फायदा उठाया है. युद्ध आखिरी रास्ता हो सकता है, लेकिन अब वो समय आ गया है. पाकिस्तान और उसकी सेना को सबक सिखाने का वक्त है. ये कोई साधारण आतंकी हमला नहीं, बल्कि पाकिस्तानी सेना की साजिश है. एक एक्स आर्मी ऑफिसर के तौर पर मैं कहती हूं कि हमारी सेना तैयार है, बस उन्हें हुक्म चाहिए.

सरकार से कड़ा रुख अपनाने की मांग

ये धर्म के नाम पर की गई नृशंसता है और इसे अब और सहन नहीं किया जा सकता. खुसबू ने अपने वीडियो में भारतीय सेना की ताकत पर भरोसा जताते हुए कहा कि ये हमला सिर्फ एक घटना नहीं, बल्कि एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा है. उन्होंने सरकार से कड़ा रुख अपनाने और आतंक के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की मांग की.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com