पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद कई पाकिस्तानी कलाकारों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इसपर अपना दुख जताया, हालांकि माहिरा खान ने इसपर चुप्पी साधी हुई थी. लेकिन अब हाल ही में उन्होंने इस मामले पर रिएक्ट किया है.
जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले से हर कोई बेहद दुखी है. इस घटना के बाद देश का नागरिक बदले की आग में जल रहा है. दिल दहलाने वाली घटना ने हर इंसान में आक्रोश पैदा कर दिया है. वहीं इस घटना के बाद से ही आम जनता से लेकर सेलेब्स तक इसपर अपना दुख जाहिर कर रहे हैं. अब तक बाॅलीवुड से शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, करीना कपूर, आलिया भट्ट, अक्षय कुमार समेत कई सेलेब्स इस घटना पर अपना दुख जाहिर कर चुके हैं.
माहिरा ने हिंसा को कहा कायरता
वहीं कुछ पाकिस्तानी सेलेब्स ने भी इस हमले की निंदा की है. जिसमेंं फवाद खान, हानिया आमिर, मावरा होकेन जैसे सेलेब्स के नाम शामिल हैं. हालांकि शाहरुख खान के साथ फिल्म में काम कर चुकीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने इस पर कोई रिएक्ट नहीं किया था, जिसके बाद से उन्हें ट्रोल किया जा रहा था. ऐसे में ट्रोलिंग के बाद अब हाल ही में माहिरा खान ने भी इस पर रिएक्ट किया है.माहिरा ने एक लेटेस्ट पोस्ट के जरिए हमले में मारे गए पीड़ित के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और इस तरह की हिंसा को कायरता बताई है.
शाहरुख संग कर चुकी हैं काम
माहिरा ने अपने इंस्टा पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है- ‘हिंसा दुनिया में जहां भी हो, किसी भी शेप में हो, ये कायरता भरा काम है. पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं.’ हालांकि माहिरा के इस पोस्ट को लेकर लोगों ने उनसे सवाल करना शुरू कर दिया है कि आखिर वह ये संवेदना हमले के दो दिन बाद क्यों दिखा रही हैं? बता दें कि माहिरा ने बॉलीवुड में शाहरुख खान की फिल्म रईस से डेब्यू किया था. पहली फिल्म के बाद ही माहिरा इंडिया में छा गई थीं. हालांकि उसके बाद वो किसी बॉलीवुड फिल्म में नजर नहीं आई हैं. फिलहाल पहलगाम में हुए हमले के बाद से इंडिया में सभी पाकिस्तानी एक्टर को बैन कर दिया गया है.