IPL 2025: आईपीएल 2025 में बीते दिन मैच नंबर-41 खेला गया. इस मैच में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद एक दूसरे से टक्कर लेने उतरी थी. जिसमें मुंबई की टीम 7 विकेटों से मैच को अपने नाम करने में कामयाब रही. उनकी ओर से ओपनर रोहित शर्मा ने विस्फोटक बल्लेबाजी की. हिटमैन लगातार दूसरे मुकाबले में पचास से अधिक का स्कोर बनाने में कामयाब रहे.
SRH के खिलाफ खेली तूफानी पारी
हैदराबाद में स्थित उप्पल के मैदान पर मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेटों से हरा दिया. MI के लिए पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का तूफानी अंदाज देखने को मिला. दाएं हाथ के बाटर ने 46 गेंदों पर 70 रनों की पारी खेली.
उनकी पारी में 8 चौके व 3 छक्के शामिल रहे. इस दौरान हिटमैन का स्ट्राइक रेट 152.17 का रहा. रोहित की पारी की बदौलत मुंबई ने इस मैच को 15.4 ओवर में ही खत्म कर दिया. जिससे उनके नेट रन रेट में काफी इजाफा हुआ.
दो मैचों में रोहित ने ठोके इतने रन
रोहित शर्मा ने आईपीएल 2025 में पिछले दो मैचों में कुल 146 रन ठोक दिए. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 76 रनों की धमाकेदार पारी खेली. 20 अप्रैल को हुए इस मैच में रोहित के बल्ले से 4 चौके व 6 छक्के आए थे. इस दौरान उन्होंने 168.88 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की पिटाई की थी. 70 और 76 रनों की पारी के साथ रोहित शर्मा ने फॉर्म में लौटने के भी संकेत दे दिए हैं.
आईपीएल 2025 में ऐसा रहा है प्रदर्शन
मुंबई इंडियंस के धुरंधर ओपनर रोहित शर्मा इस सीजन कुल 8 मुकाबले खेल चुके हैं. जिसकी 8 पारियों में उन्होंने कुल 228 रन बनाए हैं. आईपीएल 2025 में उनके बल्ले से दो अर्धशतकीय पारियां आई हैं. इसके अलावा रोहित का औसत 32.57 व स्ट्राइक रेट 154.05 का रहा है. 76 उनका सर्वोच्च स्कोर है. रोहित शर्मा ने अब तक 18 चौके व 15 छक्के लगाए हैं. वह घुटने में चोट के चलते लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच नहीं खेले थे.