कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 मासूमों की हत्या कर दी गई है. घटना के बाद भारत सरकार ने इस पर एक्शन लिया है. पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने एक्शन लिया है. इससे पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है. तमाम आशंकाओं के बीच, पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक बयान जारी किया है. उनका कहना है कि पहलगाम हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ नहीं है. इस हमले की हम निंदा करते हैं.
पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराना गलत
दरअसल, पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने एक टीवी को इटंरव्यू दे रहे थे. इस दौरान, उन्होंने हमले के बारे में बात की. इस दौरान, उन्होंने पूछा कि दशकों से कश्मीर में सात लाख से अधिक सैनिक मौजूद हैं. बावजूद इसके निर्दोष लोगों की हत्या हो रही है. क्या इस वजह से इंडियन आर्मी सवाल नहीं उठना चाहिए. पाकिस्तान को हमले के लिए जिम्मेदार ठहराना अनुचित और निराधार है. पाकिस्तान आतंकवाद के हर रूप की निंदा करता है. पाकिस्तान तो खुद आतंकवाद का सबसे बड़ा शिकार है. इस वक्त हम पर उंगली उठाना सही नहीं है. आतंकवाद की हम कड़ी निंदा करते हैं फिर चाहे वह भारत में हो या फिर पाकिस्तान में.
हम भारत के हमले का देंगे जवाब-पाकिस्तानी रक्षा मंत्री
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने महिला न्यूजएंकर ने सवाल किया कि अगर भारत हमपर हमला करता है तो आप क्या करेंगे. इस पर रक्षा मंत्री ने कहा कि अगर भारत की ओर से ऐसी कोई स्थिति पैदा की जाती है तो उसका जवाब देने में हम पूर्ण रूप से सक्षम हैं. आपको अभिनंदन वाली घटना याद है न, जब भारत ने पाकिस्तान के हवाईक्षेत्र का उल्लंघन किया था.
रक्षा मंत्री ने भारतीय मीडिया के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में मीडिया कुछ भी कह रहा है. हम उम्मीद करते हैं कि भारत इस बार कोई गैर जिम्मेदाराना हरकत नहीं करेगा. अगर भारत ने कोई हमला किया तो पाकिस्तान ढंग से उसका जवाब दे सकता है.