Varun Dhawan Birthday Special: बॉलीवुड के जाने माने एक्टर वरुण धवन अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करते हैं. वहीं आज वरुण अपना 38वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस दिन को एक्टर के फैंस भी बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं. वहीं बता दें, वरुण धवन ने 2012 में फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से आपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी और तब से ही एक्टर लगातार सफलता की ऊंचाइयों को छूते आ रहे हैं. जी हां, उनकी एक्टिंग और एनर्जी ने उन्हें इंडस्ट्री का सुपरस्टार बना दिया है. तो चलिए ऐसे में हम आपको बताते हैं कि वरुण धवन आखिर कितनी संपत्ति के मालिक हैं?
कितनी है वरुण धवन की नेटवर्थ?
जैसा कि हम सभी जानते हैं वरुण धवन की मेहनत और प्रतिभा ने उन्हें न सिर्फ उन्हें शोहरत दी, बल्कि अपार संपत्ति भी दी. जी हां, आपको बता दें कि रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉलीवुड के हैंडसम हंग वरुण धवन की कुल नेटवर्थ 381 करोड़ रुपये के आस-पास आंकी गई है. वरुण धवन एक फिल्म करने के लिए मोती रकम वसूलते हैं.
इसके साथ ही एक्टर को लग्जरी कारों का भी शौक है. उनके कार कलेक्शन में मर्सिडीज बेंज 350डी, मर्सिडीज बेंज ई220डी, ऑडी क्यू7, शामिल हैं. इसके साथ ही वरुण और उनकी पत्नी नताशा मुंबई के जुहू में 44.52 करोड़ रुपये के 4 बीएचके अपार्टमेंट में रहते हैं.
इन फिल्मों में आएंगे नजर
वहीं बता दें, वरुण धवन की आने वाली फिल्मों का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वरुण जल्द ही सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में जाह्नवी कपूर के साथ दिखाई देने वाले हैं. बता दें, ये एक रोमांटिक फिल्म है, जो धर्मा प्रोडक्शन ले बैनर तले बन रही है. सीके आलावा उनके पास ‘नो एंट्री 2’, ‘भेड़िया 2’ और ‘है जवानी तो इश्क होना है’ भी है