आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ ईशान किशन नाटकीय रूप से आउट हो गए. रिप्ले में दिखा कि वह नॉट आउट थे. सोशल मीडिया पर लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं
IPL 2025: बीते 23 अप्रैल को हैदराबाद में एक धमाकेदार मुकाबला खेला गया. मेजबान सनराइजर्स के सामने मुंबई इंडियंस की टीम खड़ी थी. मेहमान टीम ने 7 विकेटों से जीत हासिल की. इस मैच में SRH के बल्लेबाजों ने काफी निराश किया. उनकी पारी के दौरान ईशान किशन विवादास्पद तरीके से आउट हो गए. जिसको लेकर सोशल मीडिया पर लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
ईशान किशन को लेकर बवाल
ये वाकया सनराइजर्स हैदराबाद की बैटिंग के समय तीसरे ओवर में हुआ. मुंबई इंडियंस की ओर से दीपक चाहर गेंदबाजी कर रहे थे. वहीं क्रीज पर ईशान किशन मौजूद थे. चाहर के ओवर की पहली बॉल ईशान के लेग स्टंप को छोड़ती हुई बाहर जा रही थी. बाएं हाथ के बैटर ने इस पर शॉट खेलने का प्रयास किया. हालांकि 26 वर्षीय खिलाड़ी बॉल मिस कर गए. गेंद सीधी विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन के दस्तानों में चली गई इतने में ईशान किशन पैवेलियन की तरफ चल पड़े. वहीं अंपायर ने भी उंगली उठाकर आउट का इशारा किया. हालांकि दिलचस्प बात ये रही कि मुंबई के खिलाड़ियों की तरफ से कोई अपील नहीं हुई थी. ईशान किशन की इस हरकत को MI के प्लेयर्स ने जमकर सराहा. रिप्ले में दिखा कि गेंद और बल्ले के बीच कोई संपर्क नहीं हुआ था. ईशान के पास रिव्यू लेने का मौका था. मगर उन्होंने ऐसा नहीं किया.
सनराइजर्स को मिली शिकस्त
मुंबई इंडियंस के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले खेलकर 20 ओवर में 143 रनों का मामूली स्कोर खड़ा किया. हेनरिक क्लासेन (71) अपनी टीम के टॉप स्कोरर रहे. लक्ष्य का पीछा करने आई MI की टीम ने 15.4 ओवर में ही 3 विकेट खोकर मैच जीत लिया. चार विकेट लेने वाले लेफ्ट आर्म पेसर ट्रेंट बोल्ट प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल
ईशान किशन सोशल मीडिया पर काफी आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं. मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होंने अपनी गलती की वजह से विकेट गंवाई. जिसका खामियाजा उनकी टीम को भुगतना पड़ा. एक्स पर पीआरजी बिश्नोई नाम के एक यूजर ने कमेंट किया, “फिक्स मैच”. जुनैद खान नाम के एक अन्य यूजर ने लिखा, “ईशान किशन, ऐसा लग रहा है कि आपको एसआरएच के लिए खेलना नहीं पसंद है.”