कश्मीर के पहलगांव में आतंकी हमले से हर कोई सदमे में है बैसरन घाटी में मंगलवार दोपहर आतंकियों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाई हैं. जिसमें कई लोगों की जान गई और कई लोग घायल भी हुए. वहीं हर कोई इसकी कड़ी निंदा कर रहा है.
जम्मू कश्मीर के पहलगांव में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस हमले को लेकर हर कोई सोशल मीडिया पर कड़ी निंदा कर रहा है. इस हमले पर कई फिल्मी सितारों ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया है. अब इसको लेकर साउथ के एक्टर्स ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया है और इसकी कड़ी निंदा की है.
साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन का भी दिल छन्नी कर दिया है पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है और अपना दुख व्यक्त किया है. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर एक ट्वीट शेयर करते हुए लिखा है कि पहलगांव हमले से दिल टूट गया वह एक खूबसूरत जगह है और वहां के लोग काफी दयालु हैं. पीड़ितों के परिवार प्रयोजनों के लिए संवेदना उनकी मासूम आत्माओं को शांति मिले सच में मेरा दिल टूट चुका है, वहीं अल्लू अर्जुन के अलावा मलयालम सुपरस्टार मोहन लाल, तेलुगु सुपरस्टार नानी, रामचरण, जूनियर एनटीआर, केजीएफ स्टार यश, सुपरस्टार महेश बाबू समेत कई सितारों ने इस हमले को लेकर दुख व्यक्त किया है.