Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हिल स्टेशन की बैसरन घाटी में बीते मंगलवार (22 अप्रैल) को आतंकवादियों ने पर्यटकों पर जमकर फायरिंग की. जिसमें 26 लोगों की जान चली गई. वहीं 17 से ज्यादा लोग जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack)) को लेकर भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए अपना गुस्सा जाहिर किया. दोनों ने ऑल आइस ऑन पहलगाम (All Eyes on Pahalgam) का फोटो भी शेयर किया. बता दें कि IPL 2025 में सिराज RCB और शमी SRH के लिए खेल रहे हैं.
पहलगाम आतंकी हमले पर मोहम्मद सिराज ने कही ये बात
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) की मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए फोटो शेयर किया. उन्होंने लिखा, “पहलगाम में हुए भयानक और चौंकाने वाले आतंकवादी हमले के बारे में अभी पढ़ा. धर्म के नाम पर निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाना और मारना पूरी तरह से बुराई है. कोई कारण, कोई विश्वास, कोई विचारधारा कभी भी इस तरह के राक्षसी कृत्य को सही नहीं ठहरा सकती. ये कैसी लड़ाई है. जहां इंसान की जान की कोई कीमत ही नहीं.”
सिराज ने आगे लिखा, “मैं कल्पना भी नहीं कर सकता कि परिवारों को किस दर्द और आघात से गुजरना होगा. परिवारों को इस असहनीय दुःख से उबरने की शक्ति मिले. हमें आपके नुकसान के लिए बहुत खेद है. मुझे उम्मीद है कि यह पागलपन जल्द ही खत्म हो जाएगा और इन आतंकवादियों को जल्दी ढूंढकर बिना किसी दया के दंडित किया जाएगा.
Pahalgam Attack पर मोहम्मद शमी का आया रिएक्शन
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ऑल आइस ऑन पहलगाम (All eyes on pahalgam) लिखे हुए फोटो के साथ लिखा, “पर्यटक आतंक नहीं, बल्कि सुंदरता और शांति खोजने आते हैं. पहलगाम में हुआ हमला ((Pahalgam Attack) दिल दहला देने वाला और अमानवीय है. हम पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ दुख और एकजुटता में खड़े हैं.”