KL Rahul के बाद ये भारतीय बल्लेबाज 5000 IPL रन पूरे करने के करीब, सिर्फ इतने रन की जरुरत

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में 22 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और एलएसजी के बीच मैच खेला गया. इस मैच में केएल राहुल ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलते हुए दिल्ली को जीत दिलाई. इस पारी के दौरान केएल राहुल ने अपने आईपीएल करियर की एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल की. उनके आईपीएल में 5000 रन पूरे हो चुके हैं. राहुल के नाम 139 मैचों की 130 पारियों में 5006 रन हैं. वे लीग में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं. राहुल के बाद एक और भारतीय बल्लेबाज जल्द ही इस लीग में अपने 5000 रन पूरे कर सकता है.

5000 रन पूरे करने के करीब ये बल्लेबाज

केएल राहुल के बाद जो भारतीय बल्लेबाज आईपीएल करियर में 5000 रन पूरे करने वाला है वो कोई और नहीं बल्कि आईपीएल 2025 में केकेआर की कप्तानी कर रहे अजिंक्य रहाणे हैं. रहाणे इस लीग में अच्छे फॉर्म हैं और जल्द ही अपने 5000 आईपीएल रन पूरे कर सकते हैं. उन्हें सिर्फ 87 रन और बनाने हैं.

ऐसा रहा है करियर

अजिंक्य रहाणे ऐसे खिलाड़ी हैं जो 2008 से लीग का हिस्सा हैं. वे आरआर, पुणे, डीसी, सीएसके के सदस्य रहे चुके हैं. केकेआर की फिलहाल कप्तानी कर रहे इस खिलाड़ी नेअबतक 193 मैचों की 179 पारियों में 2 शतक और 33 अर्धशतक लगाते हुए 4913 रन बनाए हैं. इस सीजन में अभी रहाणे के पास 6 मैच हैं. इसलिए पूरी संभावना है कि वे 5000 रन का आंकड़ा छूने में कामयाब हो जाएंगे.

5000 या उससे अधिक रन वाले खिलाड़ी

केएल राहुल आईपीएल में 5000 रन पूरा करने वाले कुल आठवें खिलाड़ी हैं. विराट कोहली के नाम 8326, रोहित शर्मा के नाम 6786, शिखर धवन के नाम 6769, डेविड वॉर्नर ने 6565, सुरेश रैना ने 5528, एमएस धोनी ने 5377, एबी डिविलियर्स ने 5162 और केएल राहुल ने 5006 रन बनाए हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com