प्रसिद्ध कृष्णा सीजन खत्म होने के बाद रख पाएंगे अपने पास पर्पल कैप या कोई और मार लेगा बाजी? रेस में 5 शामिल

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में अब तक 40 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस दौरान कई सांस रोक देने वाली रोमांचक मैच देखने को मिला. वहीं बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने खूब धमाल मचाया है. बल्लेबाजों की बात करें तो गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन आईपीएल 2025 में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैंप अपने पास रखा है. वहीं GT के ही प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) के पास इस वक्त पर्पल कैप है, लेकिन क्या कृष्णा सीजन खत्म होने तक पर्पल कैप को अपने पास रख पाएंगे या कोई और जीत लेगा.

प्रसिद्ध कृष्णा के पास है पर्पल कैप

IPL 2025 में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के लिए खेलते हुए प्रसिद्ध कृष्णा ने अब तक शानदार गेंदबाजी की थी. इस वक्त पर्पल कैप उनके पास है. प्रसिद्ध कृष्णा ने आईपीएल 2025 के अब तक 8 मैचों में 16 विकेट ले चुके हैं. इस दौरान उनका औसत 14.12 और इकॉनामी 7.29 का रहा है. इस दौरान 41 रन देकर 4 विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. इस सीजन अभी भी प्रसिद्ध कृष्णा को 6 लीग मैच और खेलने को मिलेंगे. वहीं गुजरात टाइटंस की टीम प्लेऑफ में पहुंचती है तो कृष्णा को और भी मुकाबले खेलने को मिलेंगे. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि वो पर्पल कैप को अपने पास रख पाते हैं या नहीं.

पर्पल कैप की रेस में शामिल हैं DC के 2 गेंदबाज

आईपीएल 2025 में प्रसिद्ध कृष्णा के बाद और भी कई गेंदबाज पर्पल कैप की रेस में शामिल हैं. दिल्ली कैपिटल्स के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव के अलावा मिचेल स्टार्क भी पर्पल को कैप को अपने नाम कर सकते हैं. कुलदीप यादव 8 मैचों में 12 विकेट के साथ ipl 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. हालांकि स्टार्क 11 विकेट के साथ 12वें नंबर पर हैं, लेकिन स्टार्क बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं. वो कभी भी टॉप पर पहुंच सकते हैं और पर्पल कैप को अपने नाम कर सकते हैं.

CSK, LSG और GT के गेंदबाज भी पर्पल कैप के दावेदार

CSK के नूर अहमद और गुजरात टाइटंस के साई किशोर भी पर्पस कैप की रेस में शामिल हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के नूर अहमद और गुजरात के साई किशोर भी 8-8 मैचों में 12-12 विकेट ले चुके हैं. ये दोनों खिलाड़ी इस सीजन शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं RCB के जोश हेजलवुड, GT के मोहम्मद सिराज और LSG के शार्दुल ठाकुर भी पर्पस कैप के लिए दावेदारी ठोक सकते हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com