संघ लोक सेवा आयोग सिविल सर्विस (मेन्स) परीक्षा 2024 के परिणाम 22 अप्रैल 2025 यानी आज आ चुके हैं. इस बार भी लड़कियों शक्ति दुबे ने इस साल टॉप किया है और रैंक 1 हासिल की है.
साइंस से शुरू हुआ सिविल सेवा तक पहुंचा सफर
शक्ति दुबे की सफलता की कहानी इतनी आसान नहीं है. पढ़ाई के लिए उन्होंने पहले साइंस को चुना और इसी क्षेत्र करियर बनाने की तैयारी भी शुरू कर दी. लेकिन कहते हैं न डेस्टिनी इंसान को खींच कर ले जाती है. हुआ भी कुछ ऐसा ही और शक्ति ने सिविल सेवा को अपनी मंजिल बना लिया. शक्ति दुबे का सफर एक सामान्य छात्रा से लेकर देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में अव्वल आने तक का रहा है. उन्होंने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से बीएससी की पढ़ाई पूरी की और इसके बाद 2016 में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से बायोकेमिस्ट्री में पोस्ट ग्रेजुएशन किया. विज्ञान की छात्रा होने के बावजूद उन्होंने प्रशासनिक सेवाओं में जाने का सपना देखा और उसी के लिए कदम बढ़ाए.
ऐसे मिली सफलता
अक्सर विज्ञान पृष्ठभूमि से आने वाले उम्मीदवार अपने क्षेत्र से जुड़े विषयों को वैकल्पिक (Optional) के रूप में चुनते हैं, लेकिन शक्ति ने एक अलग रास्ता अपनाया. उन्होंने राजनीति विज्ञान और अंतरराष्ट्रीय संबंध (Political Science & International Relations) को वैकल्पिक विषय चुना, जो उनकी विश्लेषणात्मक सोच और विषयों की गहराई में जाने की क्षमता को दर्शाता है. उन्होंने इस विषय की तैयारी बेहद रणनीतिक ढंग से की और इसका फायदा उन्हें मुख्य परीक्षा में स्पष्ट रूप से मिला. नतीजा भी सबके सामने है.