मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आमेर महल में किया जेडी वेंस का स्वागत,डिप्टी सीएम दिया कुमारी भी साथ रही मौजूद,देखे तस्वीरें

जयपुर। राजस्थान की सांस्कृतिक राजधानी जयपुर एक खास मेहमान की मेज़बानी कर रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को आमेर महल में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का पारंपरिक अंदाज़ में स्वागत किया। इस दौरान डिप्टी सीएम दिया कुमारी भी मुख्यमंत्री के साथ मौजूद रहीं।

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस परिवार समेत जयपुर का आमेर किला देखने पहुंचे हैं। यहां दो हथिनियों ने विदेशी मेहमान का स्वागत किया। मनोरंजन के लिए राजस्थानी कलाकारों ने डांस किया। इसके बाद वेंस परिवार के साथ महल के अंदर दाखिल हुए।इससे पहले आमेर के हाथी स्टैंड से खुली जिप्सी में उन्हें महल ले जाया गया। जिप्सी से ही महल के बाहरी हिस्से के साथ ही मावठा सरोवर (आमेर महल के नीचे कृत्रिम झील) और केसर क्यारी बाग देखेंगे। इसके बाद वेंस जिप्सी से ही जलेब चौक जाएंगे। यहां दो हथिनियां पुष्पा और चंदा, वेंस परिवार का स्वागत किया ।
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस मंगलवार को जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में भारत-अमेरिका संबंधों पर एक महत्वपूर्ण भाषण देंगे। वह अपने परिवार और अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के साथ सोमवार देर रात जयपुर पहुंचे। वह इस समय 4 दिन की भारत यात्रा पर हैं।उनकी यह यात्रा 25 साल पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की जयपुर यात्रा की याद दिलाती है। शहर को वेंस के स्वागत के लिए खूबसूरती से सजाया गया है। न्यू गेट से त्रिपोलिया गेट और बड़ी चौपड़ तक सफेद कपड़े की सजावट की गई है, जहां भारत और अमेरिका के राष्ट्रीय ध्वज लगाए गए हैं। जवाहरलाल नेहरू मार्ग पर भी ऐसी ही सजावट की गई है, जो मेहमानों के लिए शानदार दृश्य प्रस्तुत कर रही है।वेंस अपनी भारतीय मूल की पत्नी उषा वेंस और तीन बच्चों- इवान, विवेक और मिराबेल के साथ जयपुर पहुंचे। हवाई अड्डे से वह सीधे प्रसिद्ध रामबाग पैलेस गए, जहां वह अपने प्रवास के दौरान रुकेंगे।जयपुर आने से पहले वेंस ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनके आधिकारिक आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर उच्च स्तरीय बैठक की। प्रधानमंत्री ने वेंस और उनके परिवार के लिए निजी रात्रिभोज की मेजबानी की, जो भारत-अमेरिका के गर्मजोशी भरे रिश्तों को दर्शाता है।प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनके परिवार का नई दिल्ली में स्वागत कर खुशी हुई। हमने मेरी अमेरिका यात्रा और राष्ट्रपति ट्रंप के साथ बैठक के बाद हुई तेज प्रगति की समीक्षा की। हम व्यापार, प्रौद्योगिकी, रक्षा, ऊर्जा और लोगों के बीच आदान-प्रदान सहित पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग के लिए प्रतिबद्ध हैं। भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी 21वीं सदी में हमारे लोगों और दुनिया के बेहतर भविष्य के लिए एक निर्णायक साझेदारी होगी।”वेंस ने भी ‘एक्स’ पर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने लिखा, “आज शाम प्रधानमंत्री मोदी से मिलना सम्मान की बात थी। वह एक महान नेता हैं और उन्होंने मेरे परिवार के साथ बहुत दयालुता दिखाई। मैं राष्ट्रपति ट्रंप के नेतृत्व में भारत के लोगों के साथ हमारी दोस्ती और सहयोग को मजबूत करने के लिए उत्सुक हूं।”बैठक में दोनों नेताओं ने अमेरिका-भारत द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) की चल रही बातचीत में हुई प्रगति का स्वागत किया। उन्होंने इस समझौते के लिए नियम और शर्तों को अंतिम रूप देने की घोषणा की, जो भविष्य की बातचीत के लिए एक स्पष्ट रास्ता तैयार करता है। यह समझौता दोनों देशों में रोजगार सृजन और आर्थिक समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए एक आधुनिक व्यापार ढांचा तैयार करेगा। इसका लक्ष्य दोनों देशों के बीच व्यापार और आपूर्ति श्रृंखला को एक संतुलित और पारस्परिक रूप से लाभकारी तरीके से मजबूत करना है।भारत के लिए ‘अमृत काल’ और अमेरिका के लिए ‘स्वर्ण युग’ की दृष्टि के साथ, यह समझौता दोनों देशों के श्रमिकों, किसानों और उद्यमियों के लिए नए अवसर खोलेगा। वेंस की यह यात्रा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी की हाल की वाशिंगटन बैठक के बाद हो रही है, जहां दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई थी।उस बैठक में दोनों नेताओं ने 21वीं सदी के लिए भारत-अमेरिका कॉम्पैक्ट (सैन्य साझेदारी, वाणिज्य और प्रौद्योगिकी के लिए अवसर) की शुरुआत की थी। यह एक रणनीतिक पहल है, जो आपसी विश्वास, साझा मूल्यों और सक्रिय नागरिक भागीदारी पर आधारित है। वेंस की यात्रा दोनों देशों को अपनी द्विपक्षीय प्रतिबद्धताओं की प्रगति का जायजा लेने और 13 फरवरी को जारी संयुक्त बयान के परिणामों के कार्यान्वयन की समीक्षा करने का अवसर देती है।बैठक में दोनों पक्षों ने क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचार साझा किए। जयपुर में वेंस की सुरक्षा के लिए स्थानीय प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं। चौबीसों घंटे पुलिस तैनात की गई है और उनके काफिले की आवाजाही के लिए सख्त निगरानी की.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com