इन 4 गेंदबाजों ने इस सीजन 7 से कम की इकॉनामी से दिए हैं रन, टॉप-2 में KKR के बॉलर्स

IPL 2025: आईपीएल 2025 का रोमांच जारी है. इस सीजन में अब तक 38 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस दौरान कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले. हर सीजन की तरह इस सीजन बल्लेबाज छक्के-चौकों की खूब बारिश कर रहे हैं और गेंदबाजों की जमकर धुनाई हो रही है. तो चलिए जानते हैं कि इस सीजन कौन-कौन से ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने 7 से कम की इकॉनामी से रन दिए हैं.

मोइन अली (Moeen Ali)

कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार ऑलराउंडर मोइन अली आईपीएल 2025 में सबसे कम इकॉनामी रेट से अब तक गेंदबाजी की है. उन्होंने अब तक 3 मैचों की 2 पारियों में कुल 8 ओवर डाले हैं. इस दौरान उन्होंने 5.38 की स्ट्राइक रेट और 16.80 औसत से गेंदबाजी की है, जिसमें 3 विकेट शामिल है.

वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy)

KKR के ही वरुण चक्रवर्ती आईपीएल 2025 में बेस्ट इकॉनामी रेट से गेंदबाजी करने वाले दूसरे गेंदबाज हैं. वरुण ने इस सीजन अब तक 7 मैचों में 6.22 की इकॉनामी रेट और 16.80 की औसत से बॉलिग की है. इस दौरान उन्होंने कुल 10 विकेट चटकाए हैं.

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav)

दिल्ली कैपिटल्स (DC) के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने इस सीजन अब तक दमदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने IPL 2025 में 7 मैचों में 6.25 की इकॉनामी और 14.58 की औसत से गेंदबाजी की है. इस दौरान उन्होंने कुल 12 विकेट चटकाए हैं. कुवदीप यादव इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में इस वक्त दूसरे नंबर पर हैं.

विल जैक्स (Will Jacks)

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indianbs) के खिलाड़ी विल जैक्स आईपीएल 2025 में अब तक 7 मैचों में 9 ओवर डाले हैं. इस दौरान उन्होंने 6.67 की इकॉनामी और 20.00 की औसत से गेंदबाजी की है, जिसमें 3 विकेट शामिल है. IPL 2025 में इन चारों ही गेंदबाजों ने अब तक 7 से कम की इकॉनामी से रन लुटाए हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com