प्रोविडेंस (वेस्टइंडीज) : आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने के बावजूद भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि टीम को अभी कुछ और क्षेत्रों में सुधार करने की आवश्यकता है। आयरलैंड के खिलाफ 52 रनों से मिली जीत के बाद हरमनप्रीत ने कहा, सेमीफाइनल में पहुंचने से हम खुश हैं लेकिन अभी कुछ क्षेत्रों में सुधार करने की आवश्यकता है। क्रिकेट के इस छोटे प्रारूप में जब कभी आप के मुख्य गेंदबाज रणनीतियों के हिसाब से गेंदबाजी नहीं कर पाते हैं तो आपको अन्य गेंदबाजों से भी गेंदबाजी कराना पड़ती है। आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले को लेकर हरमनप्रीत ने कहा, टी-20 में मैच जीतने के लिए आपको आक्रामक होने की जरुरत होती है। लेकिन आज हम अपनी रणनीतियों के अनुसार बल्लेबाजी नहीं कर पाए। गेंदबाजों का भी यही हाल रहा। इसलिए आस्ट्रेलिया के खिलाफ यदि आप जीत दर्ज करना चाहते हैं तो आपको आक्रामक खेल दिखाना होगा।