Mathura Suicide Case: उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामला हाईवे थाना क्षेत्र स्थित राधापुरम कॉलोनी का है. मृतका की पहचान पंकज गौतम के रूप में हुई है. शनिवार देर शाम जब महिला का पति अपने बच्चों को कोचिंग से लेकर घर लौटा, तो उसने पत्नी को कमरे में फंदे से लटका हुआ पाया. यह नजारा देखकर उसके होश उड़ गए.
धनंजय कुमार, जो कि पेशे से एक निजी कर्मचारी बताए जा रहे हैं, रोजाना की तरह शनिवार को भी अपने दोनों बच्चों को कोचिंग छोड़ने गए थे. लौटने के बाद जब वह बच्चों के साथ घर पहुंचे, तो देखा कि कमरे का दरवाजा बंद है. दरवाजा खोलने पर पत्नी का शव फंदे से लटका हुआ मिला. आनन-फानन में उन्होंने पुलिस को सूचना दी.
दोनों के बीच हुई थी कहासुनी
मौके पर पहुंची हाईवे थाना पुलिस ने शव को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थाना प्रभारी आनंद कुमार शाही ने जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बच्चों को कोचिंग भेजने के बाद पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी. आशंका जताई जा रही है कि उसी घरेलू विवाद के चलते महिला ने यह आत्मघाती कदम उठाया है.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आत्महत्या के कारणों की गहराई से जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के पीछे की असली वजह साफ हो पाएगी. वहीं मृतका के मायके पक्ष को भी सूचना दे दी गई है और उनके आने का इंतजार किया जा रहा है. वहीं इस घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है. आसपास के लोगों का कहना है कि पंकज गौतम एक शांत स्वभाव की महिला थीं, लेकिन पारिवारिक तनाव ने उसकी जिंदगी छीन ली. पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है कि कहीं यह आत्महत्या किसी मानसिक दबाव या प्रताड़ना का नतीजा तो नहीं.