धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल ने सौतेले भाई सनी को लेकर कही ऐसी बात, पोस्ट देख फैंस हुए हैरान

Esha Deol post for sunny deol: सनी देओल (Sunny deol) की पहली पैन इंडिया रिलीज फिल्म ‘जाट’ ने सिनेमाघरों में रिलीज होते ही तहलका मचा दिया है. ‘गदर 2’ के बाद सनी देओल की जाट भी अच्ची कमाई कर रही है. ढाई किलों के हाथ वाले दमदार डायलॉग से फिर से सनी सबको इम्प्रेस करने में कामयाब रहे. फैंस उनके दमदार अंदाज को काफी प्यार दे रहे हैं. यही वजह है कि फिल्म ने ओपनिंग डे पर 9.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं आज फिल्म की रिलीज को 12  दिन हो चुके हैं और फिल्म की कमाई ने अब तक 75.18 करोड़ रुपये कमा लिए.

‘जाट’ के लिए हो रही सनी देओल की तारीफ

‘जाट’ अब फाइनली सनी देओल के करियर की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनने वाली है. सिर्फ 1 करोड़ रुपये और कमाते ही फिल्म गदर की लाइफटाइम कमाई का रिकॉर्ड ब्रेक कर देगी. वहीं इससे पहले सनी देओल के करियर में सिर्फ एक ही फिल्म है जिसने 100 करोड़ के ऊपर कमाई की है, वो थी साल 2023 में रिलीज हुई ‘गदर 2’ जिसने 625.54 करोड़ रुपये कमाकर ये रिकॉर्ड बनाया था. ऐसे में जाट की इस सफलता को देखते हुए हर कोई सनी देओल की तारीफ कर रहा है और साथ ही साथ उनको बधाइयां भी दे रहा है.

MixCollage-21-Apr-2025-04-50-PM-9625

ईशा देओल ने सनी को लेकर कही ये बात

इसी बीच धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल ने सौतेले भाई सनी देओल को लेकर एक पोस्ट शेयर कर हर किसी को हैरान कर दिया है. ईशा देओल ने  जाट की सक्सेस को लेकर पोस्ट के जरिए अपनी दिल की बात लिखा है. उन्होंने इस स्टोरी में सिनेमाघरों में जाट मूवी देखने का एक सीन शेयर करते हुए लिखा है-‘प्यार, प्यार सिर्फ प्यार भईया सनी देओल. मोर पावर.’

इस तरह से ईशा ने जाट को देखकर अपनी एक्साइटमेंट दिखाई है और फिल्म की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं.अब भईया के लिए ईशा का ये प्यार हर किसी को हौरान कर रहा है. हालांकि बता दें कि ये पहला मौका नहीं है, जब एशा ने सनी की किसी फिल्म की तारीफ की है, इससे पहले भी वह एक इंटरव्यू के दौरान सनी की इस फिल्म की तारीफ कर चुकी हैं. इस दौरान हेमा मालिनी भी वहां मौजूद थीं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com