Deoria News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जैसा अब देवरिया जिले से एक सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया है, जिसने इलाके में हड़कंप मचा दिया है. तरकुलवा थाना क्षेत्र के पकड़ी पटखौली गांव में एक गेहूं के खेत से ट्रॉली बैग में युवक का शव बरामद हुआ. मृतक की पहचान भटौली गांव निवासी नौशाद पुत्र अली अहमद के रूप में हुई है, जो कुछ दिन पहले ही सऊदी अरब से अपने घर लौटा था.
सऊदी से लौटने के बाद रहस्यमयी मौत
करीब दस दिन पहले नौशाद खाड़ी देश से लौटकर अपने गांव आया था. वहां वह कई वर्षों से काम कर रहा था और हाल ही में अपनी मेहनत की कमाई से गांव में नया मकान बनवाया था. उसके परिवार में वृद्ध पिता, पत्नी और एक बेटी हैं. गांव लौटने के कुछ दिन बाद ही नौशाद रहस्यमय तरीके से लापता हो गया.
शव के साथ पासपोर्ट भी बरामद
कुछ दिन बाद पकड़ी पटखौली गांव में खेत के पास एक लावारिस ट्रॉली बैग मिलने से सनसनी फैल गई. जब पुलिस ने बैग खोला, तो उसमें से एक युवक का शव मिला, साथ ही एक पासपोर्ट भी बरामद हुआ. पासपोर्ट से मृतक की पहचान नौशाद के रूप में हुई. पुलिस ने जांच शुरू की तो मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा निकला.
पूछताछ में किया खुलासा
जांच में पता चला कि नौशाद की पत्नी का अपने ही भांजे के साथ अफेयर निकला. नौशाद की मौजूदगी उनके रिश्ते में बाधा बन रही थी. सूत्रों के अनुसार, नौशाद की हत्या घर में ही की गई और फिर उसके शव को ट्रॉली बैग में भरकर करीब 60 किलोमीटर दूर फेंक दिया गया. पुलिस को उसके घर से खून के निशान भी मिले हैं. दरअसल, छानबीन के दौरान पुलिस को नौशाद की पत्नी पर शक हुआ. सख्ती से पूछताछ करने पर महिला ने सब कुछ कबूल कर लिया.
भांजे के साथ थे अवैध संबंध
पुलिस के अनुसार, महिला के अपने ही भांजे के साथ अवैध संबंध थे. पति के घर लौटने के बाद वह उनके बीच की दूरी का कारण बनने लगा. इसके बाद महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की धारदार हथियार से हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को सूटकेस में डालकर करीब 60 किलोमीटर दूर खेत में फेंक दिया गया और दोनों मौके से फरार हो गए.
फिलहाल, पुलिस ने आरोपी पत्नी को हिरासत में ले लिया है और उसके फरार प्रेमी की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है. मामले की गहन जांच जारी है और पुलिस ने जल्द ही प्रेमी को भी गिरफ्तार करने का दावा किया है