केटी रामाराव बोले- तेलंगाना में TRS अकेले बनाएगी सरकार, असफल हुए तो ले लूंगा संन्यास

 तेलंगाना राष्ट्रीय समिति के वरिष्ठ नेता केटी रामाराव ने अकेले अपने दम पर प्रदेश में सरकार बनाने के दावा किया है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है वे राजनीति से सन्यास ले लेंगे। रामाराव शुक्रवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे। 

उन्होंने कहा कि 11 दिसंबर को तेलंगाना में टीआरएस की बिना किसी सहयोगी दल के सरकार बनेगी और अगर ऐसा नहीं होता है तो वे राजनीति से संन्यास ले लेंगे। केटी रामाराव तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के बेटे हैं। वो तेलंगाना के आईटी मिनिस्टर भी हैं। 

प्रेस से बातचीत के दौरान जब  उनसे टीआरएस की लोकप्रियता में गिरावट के बारे में एक सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो दावे के साथ कह सकते हैं कि राज्य में उनकी पार्टी की सरकार बनेगी। 

तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए 7 दिसंबर को वोटिंग होगी। 11 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने सितंबर में विधानसभा को भंग कर दिया था। तेलंगाना में लोकसभा के साथ विधानसभा के चुनाव होने थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com