इजरायल ने लेबनान में दोबारा किए ड्रोन से हमले, हिजबुल्ला का खतरनाक आतंकी मार गिराया

लेबनान में रविवार को इजरायली हवाई हमले में हिजबुल्ला के एक सदस्य की मौत हो गई. दक्षिणी लेबनान के कौतारियत अल सियाद में इजरायली ड्रोन ने इस हमले को अंजाम दिया. ड्रोन ने कौतारियत अल सियाद की पूर्वी सड़क पर एक चल रही एक कार पर हमला किया. घंटों बाद यहां पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के आपातकालीन केंद्र ने एक शख्स की मौत और एक के घायल होने की पुष्टि की है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मृतक हारौफ शहर का रहने वाला हिजबुल्ला सदस्य हुसैन नस्र था. इस हमले में एक अन्य शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया.

सेना ने हमले की जिम्मेदारी ली

बाद में इजरायली सेना ने हमले की जिम्मेदारी ली. नस्र को हिजबुल्ला की यूनिट 4400 का उप-प्रमुख बताया गया. यह हथियारों की तस्करी का काम संभालता था. इजरायली पक्ष के अनुसार, हुसैन नस्र ईरानी एजेंटों और बेरूत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के कर्मचारियों के साथ मिलकर हथियारों और धन की तस्करी करता था. वह सीरिया-लेबनान सीमा पर खरीद फरोख्त का काम करता था. हिजबुल्ला की सैन्य ताकत बढ़ाने में उसने अहम रोल अदा किया.

इलाके में एक अपार्टमेंट पर छापा मारा

इसके साथ लेबनानी सेना ने दक्षिणी लेबनान के सैदा-जहरानी इलाके में एक अपार्टमेंट पर छापा मारा. यहां से कई रॉकेट और लॉन्चिंग प्लेटफॉर्म को जब्त किया. इजरायल की ओर से यह कार्रवाई खुफिया जानकारी के तहत की गई इस दौरान कई संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया. 27 नवंबर, 2024 से लागू युद्धविराम समझौते के बाद इजरायली सेना लेबनान में समय-समय पर हमले कर रही है.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com