अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर से भारत को क्या होगा फायदा? इन क्षेत्रों में बढ़ेगी डिमांग

अमेरिका और चीन के बीच चल रहे ट्रेड वॉर जारी है. इस बीच अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भी भारत दौरे पर पहुंचे हैं. उनकी ये यात्रा भारत के लिए काफी अहम मानी जा रही है. साथ ही ट्रेड वॉर से भारत को फायदा मिलने की भी उम्मीद है.

अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर जारी है. पिछले दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने चीन पर 104 प्रतिशत टैरिफ का एलान किया, जिसके जवाब में चीन ने भी अमेरिका पर 125 फीसदी जवाबी टैरिफ लगा दिया. उसके बाद अमेरिका ने टैरिफ की दर को बढ़ाकर 245 प्रतिशत कर दिया.

दुनिया की दो महाशक्तियों के बीच चल रहे इस ट्रेड वॉर से तीसरी महाशक्ति यानी भारत को फायदा होने वाला है. क्योंकि अमेरिका की ओर से चीन के उत्पादों पर लगाए गए भारी भरकम टैरिफ के चलते अमेरिकी बाजार में भारतीय वस्तुओं की डिमांड बढ़ने की संभावना है. इससे भारत के निर्यात में तेजी आने की उम्मीद है. क्योंकि अमेरिका ने भारत पर लगाए गए टैरिफ से भी फिलहाल 90 दिनों की राहत दी है.

अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर से कैसे होगा भारत का फायदा?

दरअसल, चीनी उत्पादों पर लगाए गए भारी भरकम टैरिफ के चलते अमेरिका में भारतीय उत्पादों की मांग बढ़ सकती है. जिसका सीधा असर भारत के निर्यात पर देखने को मिलेगा. चीनी सामान महंगा होने से भारत को इस प्रतिस्पर्धात्मक लाभ मिलेगा. जिससे अमेरिकी खरीदार नए आपूर्तिकर्ताओं की तलाश करेंगे. वहीं टैक्स और टैरिफ के अंतर के चलते भारत को इसका रणनीतिक फायदा मिलेगा.

ये कोई पहली बार नहीं है जब भारत दो देशों के बीच चल रहे ट्रेड वॉर का लाभ उठा सकता है. इससे पहले भी भारत को ट्रेड वॉर से फायदा हुआ है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पहले के कार्यकाल के दौरान अमेरिका ने जब चीन पर ऊंचा आयात शुल्क लगाया था तब भारत चौथा सबसे अधिक लाभ कमाने वाला देश बन गया था.

जिसे देखते हुए माना जा रहा है इस बार भी भारत इस मोर्चे पर सफल होगा और लाभ कमाने में कामयाब होगा. वर्तमान में चल रहे ट्रेड वार में भी भारत के निर्यात में उल्लेखनीय वृद्धि होने की संभावना है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि अमेरिका द्वारा चीनी उत्पादों पर अधिक शुल्क लगाने से भारतीय उत्पादों को प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त मिल सकती है.

ट्रेड वॉर से भारत को इन क्षेत्रों में हो सकता है फायदा

अमेरिका और चीन के बीच चल रहे ट्रेड वॉर से भारत को टेक्सटाइल (Textile) और गारमेंट के अलावा, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल पार्ट्स, फार्मास्युटिकल्स, जेम्स एंड ज्वैलरी, स्टील और मेटल इंडस्ट्री के क्षेत्र में फायदा हो सकता है. विशेषज्ञों की मानें तो अमेरिका के 100 सबसे बड़े आयातित उत्पादों में से 75 प्रतिशत भारतीय निर्यात में शामिल हैं. यानी इस ट्रेड वॉर से भारत को अमेरिकी बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने का मौका मिलेगा.

कम टैरिफ का भारत को होगा लाभ

अमेरिका ने भारतीय उत्पादों पर भी 26 प्रतिशत टैरिफ लगाया है. जिसपर फिलहाल 90 दिनों की छूट दी हुई है. टैरिफ के चलते अमेरिकी बाजार में भारतीय उत्पादों की कीमत चीन की तुलना में काफी कम है. जिससे भारतीय उत्पादों की मांग बढ़ सकती है. इस तरह से अमेरिका और चीन के बीच चल रहा ट्रेड वॉर भारत के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com