ऐश्वर्या राय बच्चन ने ठीक एक साल बाद अपने इंस्टाग्राम पर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है, जिसकी वजह से वह चर्चा में आ गई है. इस तस्वीर को देख यूजर्स खुशी से झूम उठे हैं.
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने 20 अप्रैल, 2007 को पूर्व मिसवर्ल्ड रह चुकीं बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन से शादी की थी. इन दोनों की शादी पूरे रीति रिवाज के साथ बड़े ही धूम- धाम से हुई थी. दोनों की शादी में करोड़ों रुपए खर्च हुए थे, जिसकी खूब चर्चा हुई थी. वहीं बीते दिनों कपल का 18वीं सालगिरह था, ऐसे में इस मौके पर मिसेज बच्चन ने ठीक एक साल बाद कुछ ऐसा किया है, जिसकी इस वक्त हर तरफ चर्चा हो रही है.
दरअसल, बीते दिनों 18वीं सालगिरह के खास मौके पर ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है. इसमें वह अपनी बेटी आराध्या और पति अभिषेक बच्चन के साथ नजर आ रही हैं. इस फोटो में जहां आराध्या अपनी मां को हग करती नजर आ रही हैं. तो वहीं अभिषेक अपनी बेटी के कंधे पर हाथ रखे नजर आ रहे हैं. इस फैमिली फोटो में तीनों की स्माइल करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं इस तस्वीर की खास बात ये है कि इसमें तीनों व्हाइट कलर का आउटफिट ही कैरी किए हुए नजर आ रहे हैं. ऐश्वर्या ने इस फोटो को शेयर करते हुए व्हाइट हार्ट इमोजी पोस्ट की.
ठीक एक साल बाद शेयर की फैमिली फोटो
अब ऐश्वर्या का ये पोस्ट इस वक्त सुर्खियों में है. वहीं कुछ लोग मिसेज बच्चन के इस पोस्ट को देखकर हैरान हो रहे हैं. दरअसल, पिछले कुछ महीनों से ऐश्वर्या और अभिषेक के तलाक की अफवाहें जोरों पर हैं. वहीं ऐश्वर्या ने इन अफवाहों के बीच कभी अभिषेक के साथ कोई पोस्ट भी शेयर नहीं किया था, जिसे देखकर लोग तरह-तरह की बातें भी कर रहे थे. ऐश्वर्या ने ठीक एक साल पहले यानी 20 अप्रैल 2024 को वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर ही फैमिली फोटो शेयर की थी. ऐसे में इस साल भी ऐश्वर्या ने वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर ये तस्वीर शेयर कर हर किसी की बोलती बंद कर दी है. अब यूजर्स जमकर इस पोस्ट पर रिएक्ट कर रहे हैं.
लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
एक यूजर ने ऐश्वर्या के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है- ‘आखिरकार सब ठीक हो गया…परिवार से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ नहीं’, दूसरे ने लिखा है- ‘मुझे बहुत पसंद आया कि अभिषेक का चश्मा आपकी लिपस्टिक से मेल खाता है’, एक अन्य यूजर ने लिखा है- ‘इतने लम्बे समय के बाद आप लोगों को एक साथ एक फ्रेम में देखकर बहुत खुशी हुई.’ इसी तरह से तमाम फैंस ऐश्वर्या के पोस्ट पर कमेंट पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं.