इस वजह से काली पट्टी बांधकर उतरे थे एमएस धोनी, साथी खिलाड़ी के पिता का हुआ निधन

 मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में महेंद्र सिंह धोनी अपने साथी खिलाड़ी के पिता के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए काली पट्टी बांधकर उतरे

 रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स ने एक हाईवोल्टेज मैच खेला. इस मैच में एमएस धोनी की टीम को 9 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. लेकिन, इस मैच के दौरान एमएस धोनी के हाथ में काली पट्टी बंधी देखी गई. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर फैंस सवाल कर रहे थे कि आखिर माही ने काली पट्टी क्यों बांधी है? हालांकि मैच खत्म होते ही सभी को इसका जवाब मिल गया….

डेवॉन कॉन्वे के पिता के निधन पर जताया शोक

मुंबई इंडियंस के साथ खेले गए मैच में महेंद्र सिंह धोनी को काली पट्टी बाधंकर खेलते देखा गया. ये पट्टी उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी डेवॉन कॉन्वे के पिता के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए बांधी. दरअसल, MI vs CSK मैच खत्म होने के बाद  इस मैच के खत्म होते ही प्रेजेंटेटर हर्षा भोगले ने जानकारी दी कि डेवॉन कॉन्वे के पिता का निधन हो गया है. कॉनवे आखिरी बार CSK के लिए 11 अप्रैल को चेन्नई में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले थे. वह लखनऊ सुपर जाइंट्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में नहीं खेले. हालांकि, कॉन्वे को लेकर कोई अपडेट नहीं है कि वह घर लौट गए हैं या फिर खेमे में मौजूद हैं.

मुंबई इंडियंस से हारी CSK

वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच एक बड़ा मुकाबला खेला गया. इस मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने आई CSK ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 176 रन बोर्ड पर लगाए. जवाब में मुंबई ने सिर्फ एक विकेट गंवाकर 15.4 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया और 9 विकेट से एक बड़ी जीत दर्ज की. मुंबई के लिए इस मैच में रोहित शर्मा ने 45 गेंदों पर 76* रन की विस्फोटक पारी खेली. वहीं 30 गेंद पर 68 रन बनाकर सूर्यकुमार यादव नाबाद लौटे.

CSK का IPL 2025 में प्रदर्शन

IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की हालत खराब दिख रही है. इस टीम ने सीजन में 8 मैच खेले हैं, जिसमें 2 मैच जीते हैं और 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. चेन्नई 4 अंक के साथ प्वॉइंट्स टेबल में 10वें स्थान पर यानि सबसे आखिरी में है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com