दिल्ली-एनसीआर समेत समूचे उत्तर भारत में गर्मी का कहर जारी है. हालांकि पिछले दिनों राष्ट्रीय राजधानी में हुई हल्की बारिश से तापमान में थोड़ी सी गिरावट देखने को मिली, लेकिन सोमवार से एक बार फिर से पारा चढ़ने चला है.
दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर से तापमान बढ़ने लगा है. इसके साथ ही उत्तर भारत के ज्यादातर इलाके भी इनदिनों गर्मी की मार झेल रहे हैं. मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार को एक बार फिर से तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. जिससे दोपहर के समय घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाएगा. इससे पहले शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में हुई हल्की बारिश से तापमान में गिरावट देखने को मिली थी. जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली थी, लेकिन अब एक बार फिर से दिल्ली समेत देशभर में पारा चढ़ने वाला है. इस रिपोर्ट में जानें देशभर में कहां कैसा रहने वाला है मौसम का मिजाज.