सांसद रवि किशन ने खत्म की ‘सांसद प्रतिनिधि संस्कृति’

गोरखपुर। गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला ने रविवार को दो टूक शब्दों में साफ कर दिया कि उनका कोई भी व्यक्तिगत प्रतिनिधि या सांसद सहयोगी अब अस्तित्व में नहीं है।

उन्होंने कहा, मेरा कार्यालय ही मेरा प्रतिनिधि है। जो कोई भी खुद को मेरा सहयोगी या प्रतिनिधि बताता है, वह भ्रम फैला रहा है और गुमराह कर रहा है। सांसद रवि किशन ने बताया कि पूर्व में मंडल और विधानसभा स्तर पर जो प्रतिनिधि नियुक्त किए गए थे, उन्हें करीब एक साल पहले ही भंग कर दिया गया था। तब से आज तक किसी को भी दोबारा यह जिम्मेदारी नहीं दी गई है।

उन्होंने कहा कि कुछ लोग अब भी झूठा दावा कर जनता और अधिकारियों को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि जनता अपनी किसी भी समस्या, सुझाव या शिकायत के लिए सीधे तारामंडल क्षेत्र स्थित उनके अधिकृत सांसद कार्यालय या आवास से संपर्क करें। किसी भी स्वयंभू प्रतिनिधि के झांसे में आने की आवश्यकता नहीं है।

रवि किशन का यह फैसला केवल प्रशासनिक नहीं, बल्कि नैतिक चेतावनी भी है। यह अब स्पष्ट है कि जनता और जनप्रतिनिधि के बीच कोई फर्जी सेतु नहीं चलेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कदम पारदर्शिता, जिम्मेदारी और सीधी जनसंपर्क व्यवस्था को मजबूत करने के लिए उठाया गया है। सांसद ने यह भी चेतावनी दी कि यदि कोई भी व्यक्ति अब स्वयं को अधिकृत बताकर भ्रम फैलाता है, तो उस पर सख्त कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।

ज्ञात हो कि सांसद रवि किशन अपने क्षेत्र के कार्यों को लेकर भी काफी संजीदा रहते हैं। उन्होंने बीते दिनों इसे लेकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी। गोरखपुर एयरपोर्ट के संचालन समय को 24 घंटे करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए सांसद रवि किशन शुक्ला ने दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। वर्तमान में यह एयरपोर्ट केवल रात नौ बजे तक ही संचालित होता है, जिससे यात्रियों को सीमित समय में ही यात्रा करने की सुविधा मिल पाती है। इस सेवा को 24 घंटे करने की मांग रखते हुए कहा कि इससे गोरखपुर और आसपास के क्षेत्रों की कनेक्टिविटी को नया विस्तार मिलेगा।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com