ये 5 Best Stones for Evil Eye करेंगे बुरी नजर से आपकी रक्षा, जानें कौन-सा है आपके लिए सही

 बिना किसी वजह के बार-बार मानसिक अशांति, तनाव या असफलता का सामना करना पड़ रहा है? इसका मतलब हो सकता है कि आपको किसी की नजर लगी हो.

 क्या आप भी महसूस कर रहे हैं कि आपके साथ कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा? घर में अनेक तरह की समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं. आपकी तरक्की की राह में बार-बार कोई अनदेखा रोड़ा आ रहा है. इसका मतलब हो सकता है कि आप नजर दोष यानी बुरी नजर की चपेट में हो. भारतीय ज्योतिष शास्त्र में बुरी नजर को एक नकारात्मक ऊर्जा माना जाता है, जो व्यक्ति की ऊर्जा, सुख-शांति और सफलता को प्रभावित करती है. हालांकि चिंता की बात नहीं है, क्योंकि ज्योतिषाचार्यों Astrology के अनुसार कुछ ऐसे खास रत्न हैं, जो नकारात्मक प्रभाव से मनुष्यों की रक्षा करते हैं. आइए इस आर्टिकल में ऐसे ही 5 शक्तिशाली रत्नों के बारे में जानते हैं.

1. नीलम (Blue Sapphire)

ज्योतिष शास्त्र में नीलम को शनि ग्रह का रत्न माना जाता है. यह रत्न नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने, आत्मविश्वास बढ़ाने और मानसिक शांति प्रदान करने में सहायक होता है. हालांकि, इस Evil Eye Protection Stones को पहनने से पहले किसी योग्य ज्योतिषी से सुझाव जरूर लें. जिन लोगों को नीलम सूट करता है उन्हें आर्थिक लाभ, नौकरी और व्यवसाय में तरक्की मिलती है.

2. लहसुनिया (Cat’s Eye)

जिन लोगों पर दुष्ट आत्माओं का खतरा हो या फिर जो अक्सर अवसाद से घिरे रहते हों, उन्हें यह रत्न पहनना चाहिए. लहसुनिया रत्न के बारे में माना जाता है कि यह बुरी नजर से बचाता है और आर्थिक स्थिरता प्रदान करता है. इस रत्न को केतु ग्रह का सहायक माना गया है और यह अचानक होने वाली दुर्घटनाओं से रक्षा करता है.

3. काला ओब्सीडियन (Black Obsidian)

इस रत्न का इस्तेमाल नकारात्मक ऊर्जा के खिलाफ सुरक्षा कवच के रूप में किया जाता है. यह आपके पास उपस्थित सभी निगेटिव एनर्जी को रिफ्लेक्ट कर आपसे दूर कर देता है. आप अक्सर आत्म-चिंतन या फिर मानसिक तनाव महसूस करते हैं, तो किसी ज्योतिषी से परामर्श लेकर इस रत्न को धारण करें. इस Gemstones for Negative Energy को पहनकर बुरी नजर के प्रभाव को कम किया जा सकता है.

4. हेमेटाइट (Hematite)

कठिन परिस्थितियों का सामना करने में परेशानी होती है. बार-बार पीछे हटने की सोचते हैं, तो हेमेटाइट स्टोन पहनकर देखएं. यह रत्न ग्राउंडिंग और सुरक्षा के लिए जाना जाता है. यह नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है और आत्मविश्वास बढ़ाता है. इस रत्न को पहनने से व्यक्ति की आभा मजबूत होती है, जिससे बुरी नजर का प्रभाव कम होता है.

5. टाइगर आई (Tiger’s Eye)

कोई भी फैसला लेने में आपको बहुत समया लगता है. आप आत्म- विश्वास की कमी महसूस करते हैं या फिर आत्म-सम्मान की भी कमी है आपमें. तो आपको टाइगर आई स्टोन पहनना चाहिए. यह साहस, आत्म-विश्वास और सुरक्षा का प्रतीक है. यह रत्न नकारात्मक ऊर्जा से रक्षा करता है और निर्णय लेने की क्षमता को बढ़ाता है. टाइगर आई को पहनने से बुरी नजर के प्रभाव से बचाव होता है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com