पहली लिस्‍ट आते ही कांग्रेसियों ने राहुल गांधी के घर के बाहर मचा दिया बवाल, कहा- पैसे लेकर टिकट बांटे गए

 राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस की तरफ से बुधवार को प्रत्‍याशियों की पहली लिस्‍ट जारी किए जाने के बाद पार्टी में कलह खुलकर सामने आ गई. खुद या अपने नेता को टिकट न मिलने से पार्टी कार्यकर्ताओं में असंतोष उभरकर सामने आ गया, लिहाजा उन्‍होंने दिल्‍ली में कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी के घर के बाहर हंगामा खड़ा कर दिया. कुछ नाराज कार्यकर्ताओं ने साफ तौर पर पैसे लेकर टिकट बांटे जाने का आरोप लगा. वहीं, पार्टी के एक नाराज नेता ने तो चूरू से टिकट पाए रफीक मंडेलिया को प्रवर्तन निदेशालय का वॉन्‍टेड बता डाला और कहा कि रफीक पर तो 100 से ज्‍यादा केस दर्ज हैं. विरोध-प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस पकड़कर तुगलक रोड थाने ले गई. 

दरअसल, राज्‍य में 7 दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी की गई. कांग्रेस ने इस सूची में 152 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की. कांग्रेस ने इस लिस्ट में राजस्थान के लगभग सभी बड़े नेताओं को टिकट दिया है. बड़े नेताओं में राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट, पूर्व सीएम नेता अशोक गहलोत, पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी जोशी और वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी का नाम शामिल है. 

इस लिस्‍ट के तहत सरदारपुरा से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत को टिकट दी गई है. टोंक विधानसभा सीट से सचिन पायलट को टिकट दी गई है. केकड़ी से रघु शर्मा, राजसंद से नारायण सिंह भाटी, नाथद्वारा से सीपी जोशी को टिकट दिया गया है. हिंडौनसिटी से भरोसीलाल जाटव, जोधपुर से हीरालाल, शाहपुरा से मनीष यादव, लालसोंठ से परसादी लाल मीणा, नोंखा से रामेश्वर डूडी, बानासूर से शकुंतला रावत को टिकट मिला. 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com