NTA ने जेईई मेन्स सेशन-2 रिजल्ट जारी कर दिया है. कुल 24 छात्रों ने इस बार 100 पर्सेंटाइल हासिल की है.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) जेईई मेन्स सेशन-2 का रिजल्ट जारी हो गया है. आधिकारिक वेबसाइट पर छात्र रिजल्ट देखा जा सकता है. बता दें, जो उम्मीदवार जेईई मेन 2025 पेपर 1 (बीई/बीटेक) में शामिल हुए थे, वे jeemain.nta.ac.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. खास बात है कि इस बार कुल 24 कैंडिडेट्स ने 100 पर्सेंटाइल हासिल की है. आखिर किस-किसको 100 पर्सेंटाइल मिली है, आइये जानते हैं…
टॉपरों के नाम जानने से पहले, जानिए कैसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले एनटीए जेईई की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाएं.
- आपको होम पेज पर जेईई मेन्स रिजल्ट 2025 का लिंक मिलेगा. उसपर आपको क्लिक करना होगा.
- आपको इसके बाद लॉगिन डिटेल दर्ज करनी होगी. डिटेल्स फिल होने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- आपको कुछ ही सेकंड्स में स्क्रीन पर रिजल्ट दिखने लगेगा.
- आप इस रिजल्ट को भविष्य के लिए संभालकर रखें.
24 कैंडिडेट्स को मिले 100 पर्सेंटाइल
- 250310002966- एमडी अनस, राजस्थान
- 250310009213- आयुष सिंघल, राजस्थान
- 250310013515 -अर्चिस्मान नंदी, पश्चिम बंगाल
- 250310016185 -देवदत्त माझी, पश्चिम बंगाल
- 250310017038- आयुष रवि चौधरी, महाराष्ट्र
- 250310034153- लक्ष्य शर्मा, राजस्थान
- 250310034720- कुशाग्र गुप्ता, कर्नाटक
- 250310070785- हर्ष गुप्ता, तेलंगाना
- 250310090488- आदित प्रकाश भागड़े, गुजरात
- 250310133572- दक्ष, दिल्ली
- 250310143408- हर्ष झा, दिल्ली
- 250310150634- राजित गुप्ता, राजस्थान
- 250310210195- श्रेयस लोहिया, उत्तर प्रदेश
- 250310236696- सक्षम जिंदल, राजस्थान
- 250310254844 -सौरव, उत्तर प्रदेश
- 250310255592- वंगला अजय रेड्डी, तेलंगाना
- 250310296087- सानिध्य सराफ, महाराष्ट्र
- 250310299968- विशद जैन, महाराष्ट्र
- 250310312145- अर्णव सिंह, राजस्थान
- 250310391420- शिवेन विकास तोषनीवाल, गुजरात
- 250310469257- कुशाग्र बिंगहा, उत्तर प्रदेश
- 250310564942- साई मनोगना गुथिकोंडा, आंध्र प्रदेश
- 250310569571- ओम प्रकाश बेहरा, राजस्थान
- 250310746461- बानी ब्रता माजी, तेलंगाना
कब हुई थी परीक्षा
JEE Main 2025 सेशन 2 की परीक्षा दो, तीन, चार और सात अप्रैल को दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक थी तो दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक चली. आठ अप्रैल को पेपर सिर्फ एक ही शिफ्ट में हुई थी.
कट ऑफ के साथ जारी होगा AIR
परिणा घोषित होने के बाद, एनटीए अब टॉपरों की सूची, कैटिगिरी वाइज कट-ऑफ, ऑल इंडिया रैंक जारी करेगा. JEE Main के पर्सेंटाइल स्कोर को सामान्यीकरण प्रक्रिया (Calculation normalization process) की मदद से कैलकुलेट किया जाता है.