टैरिफ विवाद के बीच, डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अब हर कोई मुझसे मिलना चाहता है. उन्होंने कहा कि चीन सहित दुनिया भर के कई देश समझौता करना चाहते हैं.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि चीन सहित दुनिया के हर एक देश उनसे व्यापार समझौते को लेकर बात करना चाहते हैं. ट्रंप ने कहा कि मेरे टैरिफ का असर अब दिखने लगा है. कई देश हमारे साथ नए व्यापार नियम तय करने में इंटरेस्टेड हैं. हमारी पॉलिसी ने दुनिया भर के व्यापार को प्रभावित किया है.
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अब हर कोई मुझसे मिलता है. चीन भी व्यापार समझौते को नया रूप देने के लिए बात करना चाहता है. उन्होंने कहा कि मैंने अभी मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम से फोन पर बात की. बातचीत बहुत पॉजिटिव रही. ट्रंप ने बताया कि मैंने जापान के बड़े उद्योगपतियों से भी मुलाकात की. सभी बैठकें और सभी बातें टैरिफ पॉलिसी और व्यापार से संबंधित है. डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि…
‘मैक्सिको की राष्ट्रपति के साथ हुई बातचीत फायदेमंद रही. जापान के व्यापारिक प्रतिनिधियों के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई. अब हर देश यहां तक के चीन भी मुझसे बात करना चाहता है.’
चीन पर ट्रंप ने लगाया 245% का नया ट्रैरिफ
ट्रंप प्रशासन ने चीन पर हाल में 100 प्रतिशत टैरिफ और लागू कर दिया था, जिसके बाद चीन पर अमेरिका का कुल 245 प्रतिशत टैरिफ हो गया है. टैरिफ पॉलिसी के कारण अमेरिका और चीन के बीच में तनाव और बढ़ गया है. चीन ने अमेरिका की टैरिफ पॉलिसी का कड़ा विरोध किया है. बता दें, ऐसा नहीं है कि अमेरिका ने हर एक देश पर इतना भारी-भरकम टैरिफ लगाया है. चूंकि, चीन ने अमेरिका के टैरिफ के बदले एक्स्ट्रा टैरिफ लगा दिया था. इसी बात से नाराज ट्रंप ने 245 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है.
भारतीय अधिकारी जाएंगे अमेरिका
भारत भी अमेरिका के साथ व्यापार समझौते को लेकर बात करना चाहता है. उम्मीद है कि भारतीय अधिकारी इसी सप्ताह अमेरिका जा सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कॉमर्स डिपार्टमेंट के वरिष्ठ अधिकारी राजेश अग्रवाल भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे.