आईपीएल 2025: आरसीबी बनाम पीबीकेएस मुकाबले में इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 34वें मुकाबले में बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स का मुकाबला होने जा रहा है। आरसीबी और पीबीकेएस अंक तालिका में 8-8 अंकों के साथ टॉप-4 में मौजूद हैं। दोनों ही टीमों ने छह मुकाबलों में चार बार जीत दर्ज करके अच्छी फॉर्म का प्रदर्शन किया है।

इन दोनों टीमों के बीच अब तक 33 मैच हुए हैं, जिसमें पंजाब किंग्स ने 17 और आरसीबी ने 16 मैच जीते हैं। पिछले पांच मैचों में आरसीबी ने पंजाब किंग्स पर तीन बार जीत हासिल की है। यहां तक कि आरसीबी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछले तीनों मुकाबले जीते हैं। इन आंकड़ों में जहां आरसीबी का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आता है, वहीं हालिया फॉर्म के आधार पर दोनों ही टीमों के बीच अच्छा मुकाबला होने के संकेत मिल रहे हैं। पंजाब किंग्स ने अपने पिछले मुकाबले आईपीएल के इतिहास का सबसे कम स्कोर डिफेंड करके इतिहास रचा था।

आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर आज के मैच में खास नजरें रहेंगी क्योंकि उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ अब तक 1030 रन बनाए हैं जो आरसीबी के लिए पीबीकेएस के खिलाफ खेलते हुए बनाए गए सर्वाधिक रन हैं। कोहली का प्रदर्शन एम चिन्नास्वामी की पिच पर बढ़िया रहता है। उन्होंने आईपीएल 2025 में 6 मैचों में 62 की औसत से 248 रन बनाए हैं, जो आरसीबी के लिए इस सीजन में बनाए गए सर्वाधिक रन भी हैं। आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार की फॉर्म भी शानदार रही है, जिन्होंने पिछले 10 मैचों में 171 के स्ट्राइक रेट और 40.89 की औसत के साथ 368 रन बनाए हैं।

आरसीबी के पास गेंदबाजी में जोश हेजलवुड और यश दयाल पर भी नजर होगी। दोनों ही तेज गेंदबाज हैं। दयाल ने पिछले 10 मैचों में 12 विकेट लिए हैं, हालांकि उनका इकोनॉमी रेट थोड़ा ज्यादा रहा है। हेजलवुड पिछले 6 मैचों में 9 विकेट ले चुके हैं।

इसके अलावा पंजाब किंग्स के प्रियांश आर्या पर भी नजर रहेगी जिन्होंने इस सीजन में बहुत प्रभावित किया है। प्रियांश चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ धुआंधार शतक लगा चुके हैं। हालिया फॉर्म के आधार पर वह एक और तूफानी पारी के लिए बिल्कुल तैयार दिख रहे हैं। पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर भी बेहतरीन लय में दिख रहे हैं, जिन्होंने पिछले छह मैचों में 200 से ऊपर के स्ट्राइक रेट और 62.5 की औसत के साथ 250 रन बना दिए हैं। प्रभसिमरन सिंह भी इस टीम के ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस पिच पर रन बना सकते हैं।

गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल ने भी पंजाब किंग्स के लिए कमाल किया है। पिछले मैच में उन्होंने 28 रन देकर चार विकेट लिए थे और वह पिछले 7 मैचों में 8 विकेट ले चुके हैं। तेज गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह भी इस पिच पर बढ़िया प्रदर्शन कर सकते हैं जिन्होंने पिछले 10 मैचों में 14 विकेट हासिल किए हैं।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com