मणिपुर में दो केवाईकेएल विद्रोही गिरफ्तार, हथियार बरामद

थौबल/चुराचांदपुर (मणिपुर)। मणिपुर में सुरक्षा बलों ने थौबल जिले के वांगजिंग खबाखोंग, हाईवे- 102 से केवाईकेएल (कांगली यावल कनना लुप) के दो विद्रोहियों मुतुम रंजन मेइती उर्फ लमजिंगबा (21) और नगसेपम बार्लिन सिंह उर्फ कांगलेई (23) को गिरफ्तार किया। इनके पास से एक 36 एचई हैंड ग्रेनेड, एक चाइनीज हैंड ग्रेनेड, दो मोबाइल फोन, दो कीपैड मोबाइल, एक नीले रंग की पर्स, एक स्लिंग बैग, एक आधार कार्ड, एक पैन कार्ड और एक दोपहिया वाहन बरामद किया गया।

एक अन्य ऑपरेशन में मणिपुर पुलिस ने वायरल वीडियो मामले में दो व्यक्तियों चिनसोनलुन (30) और लैमसुआनलाल टोम्बिंग (29) को गिरफ्तार किया है। वीडियो में अज्ञात उपद्रवी चुराचांदपुर थाना क्षेत्र के किसी अज्ञात स्थान पर अत्याधुनिक हथियार लहराते नजर आए थे। पुलिस दोनों मामलों में विवेचना कर रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com