185 करोड़ का घर खरीदने वाली सीमा सिंह की बेटी की संगीत में उमड़ा बाॅलीवुड, शाहिद ने किया डांस तो सुष्मिता ने की होस्टिंग

185 करोड़ रुपये का घर खरीदने वाली सीमा सिंह आपको याद हैं? जो इस वक्त अपनी बेटी मेघना की शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इनकी बेटी की संगीत में बॉलीवुड के कई सितारे भी नजर आए. जानिए सीमा सिंह के बारे में…

सोशल मीडिया पर इस वक्त हर तरफ एक ही नाम छाया हुआ है, वो नाम है एंटरप्रेन्योर सीमा सिंह (Seema Singh) का. वही सीमा सिंह जो कभी 185 करोड़ रुपये का घर खरीदने को लेकर चर्चा में रही थीं. हालांकि इस वक्त सीमा के चर्चा में आने की वजह उनकी बेटी डॉक्टर मेघना सिंह की शादी है, जिनकी बुधवार को संगीत सेरेमनी हुई थी. इस संगीत सेरेमनी में सुष्मिता सेन, अर्जुन कपूर, शिल्पा शेट्टी से लेकर शाहिद कपूर और करण जौहर जैसे तमाम सेलेब्स शामिल हुए थे, जिसकी तस्वीरें और वीडियोज इस वक्त सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.

सीमा की बेटी की संगीत में उमड़ा बाॅलीवुड

मेघना सिंह की संगीत सेरेमनी से सामने आई झलकियों में बाॅलीवुड सेलेब्स एक से बढ़कर एक अंदाज में पहुंचे. इस दौरान जहां करण-सुष्मिता होस्टिंग करते नजर आए, तो वहीं शाहिद ने अपने डांस से महफिल में आग लगा दी. तो वहीं मेघना सिंह की संगीत में पहुंचे बाकी सेलेब्स भी खूब एंजाॅय करते नजर आए.

सीमा ने अपने लुक से चुराई लाइमलाइट

हालांकि इस सेरेमनी में मेघना सिंह की मम्मी यानि कि सीमा सिंह ने एक बार फिर अपने लुक से लाइमलाइट चुरा ली. बेटी के खास मौके के लिए सीमा ने लहंगा लुक चुना था. उन्होंने लाइट ब्लू कलर का लहंगा पहना, जिसे सेक्वीन सितारों से सजाया गया है.

डायमंड जूलरी पहने सितारों सी चमकी

वहीं अपने ब्लिंग आउटफिट को सीमा ने डायमंड जूलरी पहनकर इसमें और भी चमक ऐड कर दी. मेहंदी वाले हाथों में उन्होंने हीरे के कंगन पहने, तो बड़े-से डायमंड वाली रिंग ने उनके हाथ की सोभी और बढ़ा दी. इसके साथ ही उनके ईयररिंग्स और लग्जरी वॉच के तो क्या ही कहने.  सीमा के इस लुक की इस वक्त हर तरफ चर्चा हो रही है.

कौन हैं सीमा सिंह?

बता दें कि सीमा बिहार के जहानाबाद के मृत्युंजय सिंह की पत्नी हैं. वह अल्केम लैबोरेट्रीज (Alkem Laboratories) नाम की एक कंपनी की प्रमोटर हैं. इससे अलग सीमा सिंह मुंबई के हाई-प्रोफाइल सोशल सर्कल्स में भी जानी जाती हैं. ऐसे में वह मुंबई में जाना पहचाना नाम हैं और बॉलीवुड सितारों संग भी उनकी दोस्ती है.  सीमा सिंह कई चैरिटी और सामाजिक कार्यक्रमों से भी जुड़ी रही हैं.

खरीदा था 185 करोड़ रुपए का घर

सीमा सिंह लाइमलाइट में तब आईं जब उन्होंने शाहरुख खान के बंगले मन्नत के मुकाबले का घर खरीदा था. सीमा ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक शानदार पेंटहाउस खरीदा था, जिसकी कीमत 185 करोड़ रुपए है. जब सीमा ने ये पेंटहाउस खारीदा तो उनकी खूब चर्चा हुई थी. उनके घर की कीमत शाहरुख खान के बंगले मन्नत से महज 15 करोड़ रुपए कम है.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com