संयुक्त राज्य अमेरिका ने यमन में हूती ठिकानों पर बड़ा हमला किया. अमेरिकी विमानों ने यमन के उत्तर, मध्य और पश्चिम के क्षेत्रों में कई अड्डों को ध्वस्त कर दिया.
संयुक्त राज्य अमेरिका ने बुधवार को यमन में हूती ठिकानों पर बड़ा अटैक किया है. अमेरिकी विमानों ने यमन के उत्तर, मध्य और पश्चिम के कई इलाकों में 50 से अधिक हूती ठिकानों को निशाना बनाया. हालांकि हूती विद्रोहियों ने अमेरिकी एयर स्ट्राइक के कारण हताहतों की संख्या का खुलासा नहीं किया. हूती संगठन का कहना है कि इसका करारा जवाब दिया जाएगा. समूह का कहना है कि वह इजरायल या संयुक्त राज्य अमेरिका से जुड़े जहाजों पर हमला करना जारी रखेगा.मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यूके समुद्री व्यापार परिचालन (यूकेएमटीओ) ने मंगलवार रात को बताया कि अदन करीब लगभग 100 समुद्री मील पूर्व में एक जहाज का कई छोटे जहाजों ने करीब दो घंटे तक पीछा किया. छोटे जहाजों पर हथियारबंद लोग सवार थे. मुठभेड़ में गोलियों का इस्तेमाल किया गया. जहाज ने यमनी कोस्टलाइन की ओर अपना रास्ता बदल लिया. सभी चालक दल सुरक्षित हैं. जहाज बाद में अपने अगले बंदरगाह की ओर बढ़ गया है.
एमक्यू-9 ड्रोन को मार गिराया गया
इससे पहले रविवार को, हूती समूह ने ऐलान किया कि उसने एक और अमेरिकी एमक्यू-9 ड्रोन को मार गिराया है. ये नवंबर 2023 के बाद से उसका निशाना बना 19वां ड्रोन है. हूती सैन्य प्रवक्ता याह्या सरिया ने एक बयान में कहा, उत्तर-पश्चिमी यमन में हज्जाह प्रांत के हवाई क्षेत्र में शत्रुतापूर्ण मिशन पर आए एक अमेरिकी एमक्यू-9 ड्रोन को मार गिराया गया. सीरिया ने बताया कि ड्रोन को हवा में मार करने वाली मिसाइल के जरिए निशाना बनाया गया. दावा किया गया है कि अमेरिकी हमलों ने समूह की सैन्य क्षमताओं पर किसी का असर नहीं किया है. अमेरिका ने 15 मार्च को हूती बलों के खिलाफ हवाई अभियान को दोबारा शुरू किया था. वाशिंगटन के मुताबिक इन हमलों का उद्देश्य समूह को लाल सागर में इजरायली और अमेरिकी नौसैनिक संपत्तियों के खिलाफ हमले शुरू करने से रोकना था.