देश के इन इलाकों में तेज आंधी और बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी, यहां रहेगा लू का सितम

देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम के बदले मिजाज एक बार फिर बदलता नजर आ रहा है. कहीं आंधी और बारिश तो कहीं हीट वेव को लेकर आईएमडी की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. जानिए आपके शहर में कैसे रहेगा तापमान.

 देशभर में मौसम का मिजाज फिर बदल रहा है.  कहीं लू तो कहीं बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. बदलते मौसम के मिजाज के बीच एक बार फिर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. ये अलर्ट कहीं आंधी और बारिश का है तो कहीं लू की लपटों का है. बता दें कि अप्रैल के मध्य में देशभर में मौसम ने फिर करवट ली है.  एक ओर जहां उत्तर और पश्चिम भारत के लोग भीषण गर्मी और लू की मार झेल रहे हैं, वहीं दूसरी ओर दक्षिण और पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने इस बदलते मौसम को लेकर लेटेस्ट अपडेट साझा किया है, जिसमें अलग-अलग क्षेत्रों के लिए खास अलर्ट भी जारी किया गया है.

दिल्ली-NCR में गर्म हवाओं का दौर

राजधानी दिल्ली और NCR में इस सप्ताह तापमान में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. मौसम विभाग के मुताबिक,  20 अप्रैल तक दिल्ली में दिनभर गर्म हवाएं चलेंगी जिनकी गति 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच हो सकती है.  अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. दिल्लीवासियों को खास सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि लगातार गर्म हवाओं के कारण लू का खतरा बना रहेगा.

इन राज्यों में हीटवेव का कहर

आईएमडी के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश और चंडीगढ़ में 17 और 18 अप्रैल को हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है. खासकर राजस्थान में गर्मी ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

जैसलमेर की बात करें तो बीते दिन यानी बुधवार को तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो पूरे देश में सबसे अधिक रहा. गुजरात में भी आज लू चलने की संभावना है.

पूर्वी भारत और बिहार में बारिश के आसार

उत्तर भारत की तुलना में बिहार और आसपास के राज्यों में मौसम कुछ हद तक राहतभरा रहेगा. यहां पर बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इसके अलावा, कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश भी हो सकती है.

दक्षिण और पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश का दौर

मौसम विभाग ने तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी, कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, रायलसीमा और कर्नाटक में अगले 5 दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. इन इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश होने और तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है, जिससे मौसम में ठंडक घुल सकती है.

हिमाचल में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट

पहाड़ी राज्यों में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. हिमाचल प्रदेश के मौसम की बात करें तो आने वाले दिनों में यह बिगड़ने वाला है. 17 अप्रैल से ही कुछ स्थानों पर बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें बारिश और बिजली गिरने की संभावना है. इसके बाद 18 और 19 अप्रैल को पूरे प्रदेश में भारी बारिश, ओलावृष्टि और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

इस बात का रखें ध्यान

तेजी से बदलते मौसम को देखते हुए लोगों को जरूरी है कि कुछ सतर्कता जरूर बरतें.  जिन इलाकों में लू का प्रकोप है, वहां दिन के समय बाहर निकलने से बचें, पर्याप्त पानी पिएं और शरीर को ढककर रखें. इसके अलावा जिन इलाकों में बारिश और आंधी की संभावना जताई गई है ऐसे इलाकों में बिजली के खंभों और पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचें.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com