अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस एक दिन बाद भारत आ रहे हैं. वह भी अपने बीवी-बच्चों के साथ. वे इस दौरान, पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे. मुलाकात पर दुनिया भर की नजर रहेगी
अमेरिका के उप राष्ट्रपति जेडी वेंस भारत आ रहे हैं. उनके साथ उनकी पत्नी ऊषा भी भारत आ रही हैं. 18 अप्रैल को वे भारत पहुंच जाएंगे. वे सात दिन भारत में बिताएंगे. खास बात है कि वेंस का दौरा ऐसे वक्त पर हो रहा है, जब दुनिया सहित भारत अमेरिका की टैरिफ पॉलिसी का शिकार है. अमेरिका ने भारत पर भारी भरकम टैरिफ लगाया है.
दिल्ली-आगरा घूमने जाएंगे
जानकारी के अनुसार, जेडी वेंस और ऊषा वेंस 18 से 24 अप्रैल तक भारत में रहेंगे. इस दौरान, वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे. खबरें हैं कि जेडी और ऊषा के साथ उनके तीनों बच्चे विवेक, मीराबेल और इवान भी भारत आएंगे. वेंस परिवार भारत दौरे के दौरान, नई दिल्ली, जयपुुर और आगरा का दौरा करेंगे. अमेरिकी उप राष्ट्रपति का परिवार नई दिल्ली, जयपुर और आगरा के सांस्कृतिक स्थलों को देखेंगे और उनके बारे में जानेंगे.
पीएम मोदी-वेंस की मुलाकात पर दुनिया भर की नजर
ट्रंप प्रशासन ने दुनिया भर के देशों पर भारी भरकम टैरिफ लगाया है. उन्होंने टैरिफ लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. उन्होंने मित्र देशों के साथ-साथ दुश्मन देशों पर टैरिफ लगाया है. डोनाल्ड ट्रंप के फैसले ने दुनिया के व्यापार क्षेत्र को हिला दिया है. पीएम मोदी और वेंस की मुलाकात के दौरान, उम्मीद है कि टैरिफ के मुद्दे पर बात होगी और टैरिफ पॉलिसी का हल निकाला जाएगा. पीएम मोदी और वेंस की मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है. इस पर दुनिया भर की नजर रहेगी.
भारत से इटली जाएंगे
नई दिल्ली स्थित अमेरिका के दूतावास का कहना है कि अमेरिका के उप-राष्ट्रपति हर एक देश के नेताओं से वरीयता के आधार पर मुलाकात कर रहे हैं. इस दौरान, साझा आर्थिक और भूराजनीतिक विषयों पर चर्चा की जाएगी. वेंस भारत दौरे के बाद इटली के दौरे पर जाएंगे.
निजी यात्रा पर भारत आ रहे हैं वेंस
अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि वेंस की ये यात्रा एक निजी यात्रा है. बावजूद इसके दोनों पक्ष द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर अपना पक्ष रखेंगे. खास बात है कि कुछ दिन पहले ही अमेरिका के नेशनल इंटेलीजेंस की डायरेक्टर तुलसी गबार्ड भारत आईं थीं. अब वेंस अपने परिवार के साथ भारत आ रहे हैं.