चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बावजूद सपोर्ट स्टाफ पर गिरी बीसीसीआई की गाज, गंभीर के सहयोगी समेत इन 4 को हटाया

 भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम के सपोर्ट स्टाफ की छंटनी की है. इसके तहत कुल 4 कर्मचारियों की टीम से छुट्टी हो गई है. सूची में गौतम गंभीर के खास अभिषेक नायर भी शामिल हैं.

 पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया का प्रदर्शन बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में बेहद शर्मनाक रहा था. रोहित शर्मा की अगुवाई में यह टीम कंगारुओं के हाथों 1-3 से हारकर आई. क्रिकेट जगत में भारतीय टीम की जमकर आलोचना भी हुई थी. साथ ही हेड कोच गौतम गंभीर पर बहुत सारे सवाल उठे थे. अब बीसीसीआई ने उस पर सख्त कारवाई की है. उन्होंने सपोर्ट स्टाफ के 4 कर्मचारियों को हटा दिया है.

बीसीसीआई का सख्त रवैया

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ में बड़ा बदलाव किया है. इसके तहत 4 लोगों की छुट्टी हुई है. सूची में सबसे बड़ा नाम अभिषेक नायर का है. नायर करीब एक साल से गौतम गंभीर के असिस्टेंट कोच के रूप में कार्यरत थे. वह 2024 आईपीएल के दौरान गंभीर के साथ केकेआर का भी हिस्सा थे. यही वजह है कि गौती जब भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बने, तब अभिषेक नायर को भी अपने साथ जोड़ा.

इन तीन पर भी गिरी गाज

अभिषेक नायर के अलावा टीम इंडिया के फील्डिंग कोच टी दिलीप, स्ट्रेंथ और कंडिशनिंग कोच सोहम देसाई को भी बाहर कर दिया है. इनके अलावा एक मसाजर, जोकि फिजियो सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा थे, उनकी भी छुट्टी कर दी गई है. हालांकि उनका नाम जाहिर नहीं हो पाया है. ये सभी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के दौरान भारतीय दल में शामिल थे. टी दिलीप को इंडियन टीम के लिए काम करते हुए तीन साल से अधिक का समय हो गया था.

कोचिंग स्टाफ में केवल ये बचे

फिलहाल टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर, बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक, गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल और रेयान टेन डोशेट अपने-अपने पदों पर बने हुए हैं. सितांशु को इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड सीरीज से पहले ये जिम्मेदारी सौंपी गई थी.

20 जून से अगली श्रृंखला

टीम इंडिया अब से कुछ ही महीनों बाद इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली है. दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. पहला मुकाबला 20 जून को होगा. इस दौरे से पहले देखना होगा कि बीसीसीआई अभिषेक नायर और टी दिलीप की जगह किन्हें नियुक्त करती है.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com