हाल ही में एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान के टोरी रेस्टोरेंट को लेकर एक चौंकाने वाला दावा किया है.
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान टॉप बिजनेस वुमन की लिस्ट में शुमार है. वहीं गौरी मुंबई में अपना एक रेस्तरां भी चलाती हैं, जिसका नाम ‘टोरी’ है. उनके इस रेस्तरां में कई बड़ी-बड़ी हस्तियां अक्सर लंच या डिनर पर आती रहती हैं. लेकिन इसी बीच गौरी खान के रेस्तरां की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसके चलते ये चर्चा में आ गया है. जी हां, वायरल हो रही वीडियो में एक इन्फ्लुएंसर ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया है कि रेस्तरां में लोगों को नकली पनीर परोसा जा रहा है. आइए हम आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला? इन्फ्लुएंसर ने किया चौंकाने वाला दावा
हाल ही में गौरी खान के रेस्तरां को लेकर इन्फ्लुएंसर ने ऐसा दावा कर दिया है, जिसके बाद हर किसी के होश उड़ गए हैं. आपको बता दें कि यूट्यूबर सार्थक सचदेवा बुधवार को कई मशहूर रेस्टोरेंट्स में दौरा करने पहुंचे थे. वो ये जानना चाहते थे कि कौन सा रेस्टोरेंट अच्छा पनीर लोगों की थाली में परोस रहा है और कौन नकली पनीर का इस्तेमाल कर रहा है. इस दौरान उन्होंने विराट कोहली, शिल्पा शेट्टी और बॉबी देओल के रेस्टोरेंट्स का भी दौरा किया.
क्या टोरी में परोसा जा रहा नकली पनीर?
रेस्टोरेंट्स में उन्होंने पनीर के बने हुए आइटम्स का ऑर्डर किया और उनका टेस्ट किया. सार्थक ने पनीर के टुकड़े को पानी में धोने के बाद उस पर आयोडीन की बूंदे डालीं. इसके बाद, उन्होंने देखा कि आयोडीन ‘टोरी’ रेस्तरां के पनीर के टुकड़ों पर डालते ही काला पड़ गया, जबकि दूसरे रेस्टोरेंट्स के पानी के टुकड़ों के साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ. इस पर यूट्यूबर ने दावा किया, शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान के रेस्टोरेंट में पनीर नकली था.