उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में पिछले दिनों हुई हिंसा पर कहा कि दंगाईयों का इलाज डंडा है. लातों के भूत बातों से मानने वाले नहीं हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा को लेकर कहा कि दंगाईयों का उपचार ही डंडा है. उन्होंने बंगाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लातों के भूत बातों से नहीं मानते. सीएम योगी ने हरदोई की एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2017 से पहले के उत्तर प्रदेश को याद कीजिए. हर दूसरे तीसरे दिन दंगा होता था.दंगाईयों का उपचार ही डंडा- सीएम योगी
हरदोई की एक जनसभा के दौरान सीएम योगी ने कहा कि, दंगाईयों का उपचार ही डंडा हैं. आप देख रहे होंगे बंगाल जल रहा है. वहां की मुख्यमंत्री खुश हैं दंगाईयों को शांति दूत कहती हैं, लातों के भूत बातों से कहां मानने वाले हैं. सीएम योगी ने कहा कि सेकुलरिज्म के नाम पर इन इन लोगों ने दंगाईयों को दंगा करने की पूरी छूट दे रखी है, पूरा मुर्शिदाबाद पूरे एक सप्ताह से जल रहा है. लेकिन सरकार मौन है.