अलीगढ़ से फरार सास-दामाद की कहानी में आया ट्विस्ट, देखें वीडियो

सास के पति जितेंद्र ने बताया कि राहुल और उनकी पत्नी के बीच बातचीत दिसंबर 2024 से शुरू हुई थी. राहुल को सास का नंबर योगेश ने ही दिया था. जीजा योगेश भी पहले दो-तीन बार अपना से बात कर चुका था.

 उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में सास दामाद की प्रेम कहानी में नया ट्विस्ट आ गया है. दरअसल, सास और दामाद राहुल की प्रेम कहानी में अब राहुल के जीजा की एंट्री हो गई है और यह दावा किया जा रहा है कि जीजा भी इस पूरे कांड में मिला हुआ है. उसी ने सास को दामाद के साथ भागने में मदद की. ताजा जानकारी के अनुसार पुलिस ने दामाद राहुल के जीजा योगेश को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि राहुल जीजा के घर से शादी की शेरवानी लेने का बहाना बनाकर निकला था और फिर अपनी होने वाली सास के साथ फरार हो गया. इस घटना को एक हफ्ता बीत चुका है, लेकिन सास और मामाद का अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. दोनों के मोबाइल फोन बंद आ रहे हैं, जिससे उनकी लोकेशन ट्रेस नहीं हो पा रही है. पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है और लगातार छानबीन भी कर रही.

दिसंबर 2024 में शुरू हुई थी सास और दामाद के बीच बात

सास के पति जितेंद्र ने बताया कि राहुल और उनकी पत्नी के बीच बातचीत दिसंबर 2024 से शुरू हुई थी. राहुल को सास का नंबर योगेश ने ही दिया था. जीजा योगेश भी पहले दो-तीन बार अपना से बात कर चुका था. शुरुआत में जब राहुल और सास बात करते थे तो जितेंद्र को शक जरूर हुआ. लेकिन उन्होंने मां बेटे जैसे रिश्ते को देखते हुए ज्यादा ध्यान नहीं दिया. इतना ही नहीं सास दामाद की लोकेशन रुद्रपुर में मिली है और जीजा योगेश भी रुद्रपुर का रहने वाला है. अब पुलिस को शक है कि सास दामाद को भगाने की साजिश में जीजा की भी अहम भूमिका रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सास के पति जितेंद्र ने पुलिस को बताया है कि राहुल मेहंदी लगाने का काम करता है. शादी ब्याह में बुकिंग पर जाता है, वो मेहंदी लगाने रुद्रपुर भी गया था. जहां उसका जीजा रहता है. जीजा के पास राहुल की सास अपना का नंबर था. क्योंकि दो-तीन बार रुद्रपुर से शिवानी से बात करने के लिए राहुल ने जीजा के फोन से अपना के फोन पर कॉल किया था.

 

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com