सनातनियों के दिलों पर राज करने वाले बाबा बागेश्वर कितने हैं पढ़े-लिखे?

बाबा बागेश्वर के आशीर्वाद से न जाने कितने लोगों का जीवन बदल गया है. ऐसे में हर कोई बाबा के बारे में कुछ न कुछ जानने में दिलचस्पी रखता है, जैसे बाबा कितने पढ़े-लिखे हैं. तो आज हम यही जानेंगे कि बाबी की पढ़ाई कितने तक हुई है.

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, जिन्हें बागेश्वर धाम सरकार के नाम से भी जाना जाता है. बाबा बागेश्वर को लेकर हमेशा लोगों को मन में सवाल चलता है कि आखिर उन्होंने कितनी पढ़ाई की है. तो आज हम इस खबर में जानने की कोशिश करेंगे कि आखिर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कितनी पढ़ाई की है. बता दें कि उनकी शिक्षा और कमाई को लेकर अलग-अलग दावे किए जाते हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी की पढ़ाई अपने गंज गांव से की और बाद में बीए की डिग्री प्राप्त की. हालांकि, कुछ लोग दावा करते हैं कि उनकी शिक्षा केवल आठवीं तक हुई है.

तो बाबा के पास है बीए की डिग्री?

एक टीवी इंटरव्यू में खुद धीरेंद्र शास्त्री ने स्वीकार किया था कि उन्होंने बीए किया है, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि उन्होंने पढ़ाई को गंभीरता से नहीं लिया. इस कारण वे इसे अपनी पूरी शिक्षा नहीं मानते. उनकी यह स्वीकारोक्ति उनके अनुयायियों और आलोचकों के बीच चर्चा का विषय बनी रहती है.

बाबा की कितनी है मासिक आय?

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कमाई को लेकर भी कई सवाल उठते हैं. एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि उनकी मंथली इनकम लगभग 3.5 लाख रुपये है. हालांकि, एक टीवी इंटरव्यू में जब उनसे उनकी कमाई के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी कोई निश्चित आय नहीं है. उन्होंने कहा कि उनकी संस्था न तो कोई कंपनी है और न ही कोई व्यावसायिक प्रतिष्ठान.

दिन ब दिन बढ़ती जा रही है लोकप्रियता

धीरेंद्र शास्त्री ने इस बात पर जोर दिया कि उनके पास करोड़ों सनातनियों का प्यार है. उन्होंने कहा, “कोई कुछ दे जाता है, तो कोई कुछ चढ़ा जाता है. जितने सनातनी, उतनी कमाई.” उनके इस बयान से यह स्पष्ट होता है कि वे अपनी कमाई को भक्तों और श्रद्धालुओं की श्रद्धा से जोड़ते हैं.

उनके बयान और साधारण जीवनशैली के दावे के बावजूद धीरेंद्र शास्त्री का प्रभाव और उनकी संस्था की लोकप्रियता दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है. उनके भक्त उनकी हर बात को श्रद्धा के साथ स्वीकारते हैं, वहीं उनके आलोचक अक्सर उनकी कमाई और जीवनशैली पर सवाल उठाते रहते हैं. इन सबके बावजूद बाबा अपने भक्तों की परेशानियों को दूर करने में लगे रहते हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com