आईपीएल 2025 का खुमार जारी है. बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 32वां मुकाबला होगा. ये मैच दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा.
नमस्कार, न्यूज नेशन के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. आज 16 अप्रैल यानी बुधवार है. आज का दिन बेहद खास है. क्योंकि आज यानी बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में वक्फ संशोधन अधिनियम-2025 को रद्द करने के लिए दायर की गई याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. वहीं देशभर में गर्मी का सितम शुरू हो गया है. इसी के साथ राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में पारा चढ़ने लगा हैवहीं दूसरी ओर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा के लिए राज्य के इमामों से मुलाकात करेंगी. उधर सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को धर्मांतरण से जुड़ी याचिकाओं पर भी सुनवाई होगी. वहीं इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 32वां मुकाबला आज होगा. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) आमने सामने होंगीकल की प्रमुख खबरों की बात करें तो मंगलवार को नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई. इसके साथ ही दूसरी खबर अयोध्या के राम मंदिर से जुड़ी रही. दरअसल, राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया.