ड्रग्स के नशे में की बदतमीजी, गलत तरीके छूने लगा कपड़े, इस एक्ट्रेस ने किया सनसनीखेज दावा

 एक एक्ट्रेस ने हाल ही में एक चौंकाने वाली आपबीती सुनाई है. उन्होंने दावा किया है कि एक फिल्‍म के सेट पर लीड एक्‍टर ने उनके साथ ड्रग्‍स के नशे में बेहूदा हरकत की.

 मनोरंजन जगत में कास्टिंग काउच से जुड़े कई किस्से सुनने को मिलते हैं. एक्ट्रेसेस आए दिन अपने साथ हुए गंदी हरकरत का खुलासा करती नजर आती हैं. इसी बीच अब हाल ही में एक और एक्ट्रेस ने अपने साथ हुए एक चौंकाने वाली आपबीती सुनाई है. उन्होंने ये दावा किया है कि एक फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट पर उनके साथ गंदी हरकत हुई. वहीं इस हरकत को करने वाला कोई और नहीं बल्कि फिल्म का लीड एक्टर था, जिसने ड्रग्‍स के नशे में एक्ट्रेस के साथ बेहूदा हरकत की.

कौन हैं वो एक्ट्रेस?

हम जिसकी बात कर रहे हैं वो मलयालम इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस विंसी एलोशियस हैं, जिनका साफ कहना है कि वो किसी भी ऐसे सितारे के साथ काम नहीं करेंगी जो ड्रग लेता हो. दरअसल, विंसी हाल ही में एक ड्रग्स विरोधी अभियान से जुड़े इवेंट में शामिल हुई थीं. इस मौके पर उन्होंने इस बात का एलान किया, जिसके बाद से हर तरफ उकी चर्चा हो रही है हालांकि, सोशल मीडिया पर विंसी को इस बयान के कारण ट्रोल किया गया, जिसके बाद एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर कर ट्रोलर्स को जवाब दिया है.

वीडियो शेयर कर सुनाई आपबीती

वीडियो शेयर करते हुए विंसी ने बना नाम लिए एक फिल्म के सेट की आपबीती का जिक्र किया है. एक्‍ट्रेस ने कहा कि उन्‍होंने बीते दिनों जो ऐलान किया था, वह एक फिल्म सेट पर उनकी पर्सनल एक्‍सपीरियंस के कारण था. विंसी ने बताया, ‘मैं एक ऐसी फिल्म में काम कर रही थी, जिसका लीड एक्‍टर ड्रग्‍स लेता था और उसने ड्रग्स के नशे में मेरे साथ बेहूदा हरकत की. उसके साथ काम करना आसान नहीं था.’

एक्टर ने की ड्रग्स के नशे में बेहूदा हरकत

विंसी ने वीडियो में आगे बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान उनकी ड्रेस में कुछ दिक्कत आ गई थी, जिसे वो ठीक करवा रही थीं. तभी उस एक्टर ने उन्हें सबके सामने बेहूदा अंदाज में कहा कि वह उनकी ड्रेस ठीक करवाने में मदद करेगा.इतना ही नहीं, उसने बिना पूछे ड्रेस को छूने की कोशिश की, जिसकी वजह से एक्ट्रेस काफी असहज हो गईं. इसके कुछ समय बाद ही उस एक्टर के मुंह से सफेद पाउडर जैसा कुछ निकला और वह टेबल पर गिर गया. तभी उन्हें अहसास हुआ कि वह ड्रग्स के नशे में था. विंसी ने अपने वीडियो में ये भी कहा कि ‘अगर कोई ड्रग्स  लेना चाहते हैं, तो वह आपका पर्सनल फैसला है. लेकिन काम की जगह पर ऐसा करना और दूसरों को परेशान करना सरासर गलत है.’ यही वजह है कि बीते दिनों विंसी ने इवेंट के दौरान ये एलान किया था कि  ‘वह किसी भी ऐसे सितारे के साथ काम नहीं करेंगी जो ड्रग लेता हो.’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com