मिस यूनिवर्स’ रहीं लारा दत्ता अपने उस सवाल को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं, जो उनसे मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के दौरान पूछा गाय था. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.
: बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. वहीं एक्ट्रेस 16 अप्रैल 2025 यानी बुधवार को अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं. ऐसे में चलिए उनके इस खास दिन पर हम आपको बताते हैं उनके मिस यूनिवर्स बनने से जुड़ी वो दिलचस्प बात, जिसे सुनकर आप भी उनकी तारीफ करने से पीछे नहीं रहेंगे.
लोगों के दिलों पर राज करती हैं लारा दत्ता
लारा दत्ता अपनी एक्टिंग और अपनी खूबसूरती से लोगों के दिलों पर राज करती हैं. उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, जिनमें उनके दमदार किरदार ने लोगों पर एक खास छाप छोड़ी है. इमोशनल ड्रामा से लेकर कॉमिक किरदार को लारा ने बखूबी निभाया है. एक्ट्रेस ने अपनी काबिलियत साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
‘मिस यूनिवर्स’ का खिताब जीतकर फेमस हो गईं थीं लारा
वहीं 12 मई वो तारीख है, जब लारा दत्ता के सिर पर ‘मिस यूनिवर्स’ का ताज सजा था. जी हां, इस दिन वो ‘मिस यूनिवर्स’ का खिताब जीतकर पूरे देश में मशहूर हो गईं थीं. हर तरफ उनके चर्चे होने लगे थे. लारा दत्ता ने ‘मिस यूनिवर्स’ में पूछे गए सवाल का ऐसा जवाब दिया था कि उनकी पूरी जिंदगी ही बदल गई. आइए हम आपको बताते हैं एक्ट्रेस ने उस सवाल का क्या जवाब दिया था.
लारा दत्ता का जवाब सुन तालियों से गूंज उठा था पूरा हॉल
बता दें, लारा दत्ता से फाइनल राउंड में सवाल किया गया था कि ‘बाहर मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता को लेकर विरोध किया जा रहा है कि इससे महिलाओं का अपमान होता है. विरोधियों को कैसे समझाएंगी कि वे गलत हैं?’ इसके जवाब में लारा बोलीं, ‘मुझे लगता है कि मिस यूनिवर्स जैसा पेजेंट एक ऐसा खिताब है जो हम युवा महिलाओं को उन सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए एक मंच देता है जहां हम जाना चाहते हैं और आगे बढ़ना चाहते हैं.एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘फिर चाहे वो बिजनेस हो या राजनीति हो. ये हमारी पसंद और विचारों को आवाज देने के लिए एक मंच देता है जो हमें मजबूत और स्वतंत्र बनाता है.’ इसके बाद लारा का जवाब सुन सभी जज इंप्रेस हो गए थे और पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा था.