केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19 किस्तें जारी कर चुकी है, जिसके बाद अब किसानों 20वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है.
केंद्र सरकार की तरफ से किसानों के लिए शुरू की गई योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अब तक 19 किस्त जारी की जा चुकी हैं, जिसके बाद अब लाभार्थी किसानों को योजना की 20वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है. माना जा रहा है कि केंद्र सरकार जून के महीने में पीएम किसान की 20वीं किस्त जारी कर सकती है. इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत केंद्र सरकार लाभार्थी किसानों को हर साल 6,000 रुपए की आर्थिक मदद देती है. किसानों के खातों में यह पैसा हर चार महीने के बाद 2,000 रुपए की किस्त के रूप में ट्रांसफर किया जाता है. पीएम किसान योजना को लेकर सबसे बड़ा सवाल यह रहता है कि क्या पति और पत्नी दोनों को इसका लाभ मिल सकता है.
क्या पत्नी को भी मिलेगा योजना का लाभ
अगर आपके मन में भी पीएम किसान योजना को लेकर कोई ऐसा ही सवाल है तो आपको बता दें कि पति-पत्नी एक साथ योजना का लाभ नहीं उठा सकते. क्योंकि पीएम किसान योजना का लाभ केवल उन्हे ही मिलता है, जिनके नाम पर खेती की जमीनें रजिस्टर्ड हैं. बाकि परिवार के किसी सदस्य को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी किसान के पास दो हेक्टेयर तक खेती योग्य जमीन होनी चाहिए. अगर आपके पास 2 हेक्टेयर से कम जमीन है तो फिर आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
यहां जानें PM किसान योजना से जुड़ा हर अपडेट
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी को भी जानकारी चाहते हैं तो आपको योजना की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर विजिट करना होगा. यहां पर आप बेनिफिशयरी लिस्ट चेक कर सकते हैं, जहां आपको अगली किस्त की पूरी जानकारी मिल जाएंगी. 20 किस्त का लाभ लेने के लिए आपकी बैंक खाता संबंधी डिटेल्स अपडेट होनी चाहिए. इसके साथ ही आपका ई-केवाईसी भी पूरा होना चाहिए.