लाड़ली बहना योजना: सीएम मोहन यादव महिलाओं के खाते में जमा करेंगे 23वीं किस्त, ट्विवट कर जताई खुशी

मध्य प्रदेश की लाड़ली बहना योजना के तहत पात्र महिला लाभर्थियों को 23वीं किस्त की सौगात बुधवार को मिल रही है. खुद सीएम मोहन यादव ने इसको लेकर अपडेट दिया है.

मध्यप्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी लाड़ली बहना योजना को लेकर एक अहम अपडेट सामने आया है. इस इस योजना के तहत अब 23वीं किस्त महिलाओं के खाते में 16 अप्रैल को जमा कर दी जाएगी. ये किस्त खुद मुख्यमंत्री मोहन यादव जमा करेंगे. इसको लेकर सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट भी किया है. उन्होंने 23वीं किस्त जमा करने को लेकर खुशी जाहिर की है.

महिलाओं को मिलेगी 23वीं किस्त की सौगात

बुधवार 16 अप्रैल को पात्र महिलाओं लाभार्थियों को लाड़ली बहना योजना के तहत 1250 रुपए की राशि दी जा रही है. सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि 23वीं किस्त मण्डला जिले के टिकरवारा गांव से रिलीज होगी. डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर के जरिए यह किस्त पात्र लोगों के खाते में जमा की जाएगी.

23वीं किस्त चेक करने का ये है तरीका

अगर आप भी लाड़ली बहना योजना के तहत पात्र लाभार्थी हैं तो आपके खाते में 23वीं किस्त जमा की जाएगी. इस किस्त की जानकारी आप आधिकारिक वेबसाइट  cmladlibahna.mp.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. इस वेबसाइट पर जाकर आपको आवेदन एवं भुगतान वाले कॉलम पर क्लिक करना होगा. यहां से रजिस्टर्ड महिला अपना लॉगइन करेगी. और आवेदन संख्या या सदस्य समग्र संख्या भरना होगी. मोबाइल पर एक OTP भी आएगा और इसे भरकर आगे बढ़ना होगा.इसके बाद आप खोजें विकल्प के बटन को दबाएं और स्क्रीन पर आवेदन और किस्त की स्थिति का विवरण नजर आएगा. यहीं पर आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी.

ये भी है योजना से जुड़ा अपडेट

अब इस योजना के तहत मिलने वाली आर्थिक सहायता हर महीने की 10 तारीख को निश्चित रूप से न देकर 10 से 15 तारीख के बीच किसी भी दिन दी जाएगी. इस नई व्यवस्था की घोषणा प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने की है. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह बदलाव प्रशासनिक सुविधा को ध्यान में रखकर किया गया है और इसका लाभार्थियों पर कोई नकारात्मक असर नहीं पड़ेगा.इस महीने की राशि 16 अप्रैल को वितरित की जा रही है, जिसमें मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंडला से एक करोड़ 27 लाख से अधिक महिलाओं के खातों में कुल 1552.38 करोड़ रुपए ट्रांसफर करेंगे.  यह कदम योजना की पारदर्शिता और निरंतरता को दर्शाता है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com