केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर देगा. रिजल्ट जारी होने के बाद आप बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के साथ अपने डिजिलॉकर पर भी अपना परीक्षा परिणाम देख सकेंगे.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स का इंतजार कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है. क्योंकि सीबीएसई जल्द ही बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी कर सकता है. हालांकि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अभी तक इस बारे में आधिकारिक घोषणा नहीं की है.हालांकि ऐसा माना जाना जा रहा है कि CBSE अगले महीने यानी मई के मध्य से आखिर तक बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी कर सकता है. अगर आपने भी सीबीएसई बोर्ड की दसवीं या बारहवीं की परीक्षा दी है तो आप बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
फरवरी मार्च में हुई थी 10वीं-12वीं परीक्षाएं
बता दें कि इस साल सीबीएसई की 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 18 मार्च, 2025 के बीच हुई थीं. जबकि 12वीं क्लास की परीक्षाएं 5 फरवरी से 4 अप्रैल तक आयोजित की थीं. पिछले साल सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम 12 मई 2024 को घोषित किए थे. जबकि 2022 में बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 22 जुलाई को घोषित किया गया था. इन्हीं रुझानों के अनुसार माना जा रहा है कि इस बार भी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) दसवीं और बारहवीं के परिणाम मई के अंतिम सप्ताह में जारी कर सकता है.
कैसे देखें CBSE की कक्षा 10 और 12 के परिणाम
1. सीबीएसई के दसवीं या बारहवीं क्लास के परिणाम देखने के लिए सबसे पहले CBSE की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं.
2. उसके बाद ‘CBSE 10वीं परिणाम 2025’ या ‘CBSE 12वीं परिणाम 2025’ वाले लिंक पर क्लिक करें.
3. यहां अपना रोल नंबर, जन्म तिथि और सुरक्षा कोड दर्ज करें.
4. इके बाद सबमिट वाले लिंक पर क्लिक करें.
5. कुछ ही सेकंड में आपका रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर होगा. जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं और उसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.
इसके साथ ही आप अपने बोर्ड परिणाम DigiLocker पर भी देख सकते हैं. डिजिलॉकर पर CBSE परिणाम देखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.
1. DigiLocker की आधिकारिक वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं.
2. अपनी क्लास 10वीं या 12वीं का चयन करें.
3. इसके बाद यहां मांगी गई जरूरी जानकारी जैसे आपका स्कूल कोड, रोल नंबर और आपके स्कूल द्वारा प्रदान किया गया 6-अंकीय सुरक्षा पिन दर्ज करें.
4. सभी जानकारियां दर्ज करने के बाद ‘अगला’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
5. इसके बाद अपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा. जिसे दर्ज करने के बाद सबमिट वाले लिंक पर क्लिक कर दें.
6. आपके द्वारा दी गई जानकारियों का सत्यापन होने के बाद आपका DigiLocker एक्टिव हो जाएगा.
7. इसके बाद अपने अकाउंट को ऑपन करें.
8. जहां आपका सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद अपना स्कोर्टकार्ड डाउनलोड कर लें.