संवाद सूत्र, सुलतानपुर। ज‍िले में किशोरी से चार मुस्लिम युवकों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। घटना के 15 दिन बाद एसपी के आदेश पर नगर कोतवाली पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध केस दर्ज किया है। ये घटना 20 जनवरी की बताई जा रही हैपीड़िता बल्दीराय के एक गांव की रहने वाली है। वह पिछले पांच वर्षों से शहर से सटे एक गांव में परिवारीजनों के साथ किराए के मकान में रहकर पढ़ाई-लिखाई कर रही है। पीड़िता के पिता ने बताया क‍ि इसी गांव का मिशान उसकी पुत्री से इंस्टाग्राम पर जबरन बातचीत करता था।
जान से मारने की देता था धमकी

फोन न उठाने पर कहीं भी आते-जाते समय गालीगलौज करता था। साथ ही जान से मारने की धमकी भी देता था। बेटी भयवश ये बातें घरवालों को नहीं बताती थी। 21 जनवरी की सुबह जब सोकर उठे तो देखा क‍ि उनकी बेटी घर से नदारद थी। इसकी सूचना उन्‍होंने तत्‍काल पुलिस को दी।बाल कल्याण समिति लखनऊ में थी बच्‍ची

इसके बाद कोतवाली नगर से पत्नी के मोबाइल पर आए फोन से पता चला कि उनकी बेटी बाल कल्याण समिति लखनऊ में है। 23 जनवरी को लखनऊ पहुंचे माता-प‍िता को बेटी सौंप को द‍िया गया। घर आने पर उनकी बेटी ने बताया कि जब वह रात में घर से बाहर निकली तो मिशान ने उसे बुलाकर सफेद रंग की कार में बैठा लिया।

चार लोगों ने बारी-बारी से क‍िया दुष्‍कर्म

कार में पहले से ही इसी गांव के गैर समुदाय के अन्य तीन युवक बैठे थे। इसके बाद उसे गभड़िया के सुनसान इलाके में ले जाकर उसके मुंह में कपड़ा भरकर चारों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया।

15 द‍िन बाद आरोप‍ितों पर केस दर्ज

इसके बाद मिशान घर चला गया और उसके तीनों साथी उसे चारबाग रेलवे स्टेशन पर छोड़कर भाग गए। इस मामले में कोतवाल नारदमुनि सिंह ने बताया कि पीड़ि‍त पि‍ता की तहरीर के आधार पर चारोंं आरोपितों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।